Thursday, June 8, 2023
HomeLatest Newsदहेजलोभी पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक.. पढ़ें मांगे थे...

दहेजलोभी पति ने फोन पर दे दिया तीन तलाक.. पढ़ें मांगे थे इतने करोड़..!

  • इंदौर में तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे, पीडि़ता ने अपने पति आमिर अली के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया

इंदौर। तीन तलाक पर भले ही कानून बन गया हो, लेकिन तीन तलाक के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक पीडि़ता ने अपने पति आमिर अली के खिलाफ तीन तलाक सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। पीडि़ता का कहना है कि उसकी शादी 8 साल पहले आमिर अली से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा, लेकिन अचानक पति अमीर अली पीडि़ता के परिजनों से करीब 2 करोड़ दहेज के रूप में मांगने लगा। जब पीडि़ता ने पति की बातों का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की जाने लगी।
ये मामला इंदौर के सदर बाजार थाना क्षेत्र इलाके का है। पीडि़ता का आरोप है कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग बातों को लेकर पति व परिजन परेशान भी करने लगे थे। परेशान होकर पीडि़ता अपने मायके आगर मालवा चली गई, जहां पर पति की बातों से तंग आकर मुकदमा दर्ज करवा दिया। इसके बाद पति आमिर अली ने पीडि़ता से पूरे मामले को लेकर राजीनामा कर लिया और अपने घर सदर बाजार थाना क्षेत्र में लेकर आ गया। हालांकि कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन वह एक बार फिर पीडि़ता से दो करोड़ रुपए की मांग करने लगा।
फोन पर दिया तीन तलाक
पीडि़ता ने बताया कि दहेज की मांग को लेकर वो अपने घर चली गई तो पति आमिर अली ने पीडि़ता के परिजनों को फोन लगाकर पीडि़ता से बात की, जिसके बाद फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर छोड़ दिया। जब पूरे मामले में परिजनों को जानकारी दी तो परिजनों के साथ आकर सदर थाने पर आरोपी पति आमिर अली के खिलाफ तीन तलाक की धाराओं में केस दर्ज करवा दिया। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments