Homeताजा ख़बरगरीबों की जिंदगी में नया उजाला लाने के लिए अभियान चला रहे...

गरीबों की जिंदगी में नया उजाला लाने के लिए अभियान चला रहे : शिवराज

  • रीवा में बोले मुख्यमंत्री, बेटी को वरदान बनाकर ही चैन की सांस लूंगा

रीवा। रीवा जिले के मऊगंज को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नया जिला बनाने की घोषणा की। इसके साथ ही मऊगंज में रु.738 करोड़ से अधिक की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने 27,310 श्रमिक परिवारों को सिंगल क्लिक के माध्यम से 605 करोड़ की अनुग्रह सहायता राशि वितरित कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा। 27, 300 से अधिक लोगों के खाते में 605 करोड़ डाले हैं। गरीबों की जिंदगी में नया उजाला लाने के लिए हम अभियान चला रहे हैं।
मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति
सीएम ने कहा, लोग कहते थे कि बेटी बोझ है, तो मैंने संकल्प लिया था कि बेटी को वरदान बनाकर ही चैन की सांस लूंगा। मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाकर बेटियों को वरदान बनाया। मध्यप्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। महिलाओं के सशक्तिकरण से ही परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। माताओं-बहनों के सशक्तिकरण के लिए मैंने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बनाई। इस योजना में बहनों को प्रतिमाह 1 हजार रुपये मिलेंगे। यह बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है।
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने कहीं और जाने की जरूरत नहीं
शिवराज नेे कहा कि आपको लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं है। आपके वॉर्ड और गांव में शिविर लगेंगे और वहीं आप आवेदन भर सकेंगी। मार्च-अप्रैल में आवेदन भरे जायेंगे और जून माह से आपके खाते में पैसे आने लगेंगे। हमने गरीबों के कल्याण के लिए संबल योजना बनाई। दीन-दु:खी, गरीब, मजदूर की जिंदगी के कष्टों को दूर करने के लिए हमने अनुग्रह राशि देने का निर्णय किया। हमने तय किया कि बेटा-बेटी के जन्म देने से पहले गरीब बहन के खाते में 4 हजार रुपये तथा जन्म देने के बाद 12 हजार रूपए डालेंगे। संबल योजना में हमने तय किया कि दुर्घटना में मृत्यु होने पर परिवार को दर-दर की ठोकरें न खाना पड़े, इसके लिए 4 लाख की राशि, 60 साल से कम उम्र में सामान्य मृत्यु पर 2 लाख और विकलांग होने पर एक लाख की राशि देंगे। अंतिम संस्कार के लिए 5000 रूपए की राशि देंगे।
कमलनाथ को फिर घेरा


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने संबल योजना बंद कर दी। 75 लाख लोगों के नाम काट दिए और गरीबों का हक मारा। लेकिन भाजपा की सरकार में कोई भी गरीब वंचित नहीं रहेगा। 27,300 से अधिक लोगों के खाते में 605 करोड़ डाले हैं। उन्होंने ऐलान किया नईगढ़ी, मऊगंज, हनुमना तथा देवतालाब को मिलाकर मऊगंज मध्यप्रदेश का 53वां जिला होगा। आज से मऊगंज को जिला बनाने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी और 15 अगस्त को इस जिला मुख्यालय पर झंडा फहराया जायेगा। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राजेंद्र शुक्ला, प्रदीप पटेल सहित अन्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments