Homeजबलपुरकांग्रेस प्रदेश प्रभारी की दोटूक.. कहा-नेताओं के पास गाड़ी-बंगले सबकुछ, कार्यकर्ता पीछे...

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी की दोटूक.. कहा-नेताओं के पास गाड़ी-बंगले सबकुछ, कार्यकर्ता पीछे छूट गए

यह बोले जेपी अग्रवाल-

  • कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का वीडियो वायरल, जबलपुर में एक कार्यक्रम में अपनी ही पार्टी और नेताओं को दिखाया आईना
  • गिने-चुने राज्यों में ही अब पार्टी की सरकार बची है, इस साल के अंत तक मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं

जबलपुर। कांग्रेस पार्टी केंद्र में 10 साल से सत्ता से बाहर है। मप्र में 15 साल बाद सत्ता में आई, लेकिन 15 महीने में ही सत्ता से बाहर हो गई। गिने-चुने राज्यों में ही अब पार्टी की सरकार बची है। इस साल के अंत तक मप्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे समय मप्र के कांग्रेस प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसमें वे कांग्रेस नेताओं को आईना दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस पार्टी यूं ही कमजोर नहीं हुई है : जेपी अग्रवाल

जबलपुर में एक कार्यक्रम में जेपी अग्रवाल अपनी ही पार्टी और नेताओं को आईना दिखाते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो में जेपी अग्रवाल कह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी यूं ही कमजोर नहीं हुई है। जो मजबूत साथी गली में हमारा झंडा उठाता था, उसका हाथ हमसे छूट गया। हमने उसके दर्द को नहीं नापा।

कार्यकर्ता के कंधे पर चढ़कर हम असेंबली और पार्लियामेंट में पहुंच रहे

हमें पता ही नहीं चला कि उसके कंधे पर चढ़कर हम असेंबली और पार्लियामेंट में पहुंच रहे हैं। हमने उसको बढ़ते हुए नहीं देखा, हमने अपने को बढ़ते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक मंजिल से चार मंजिल एक गाड़ी से दो गाड़ी और ना जाने क्या क्या हो गया। लेकिन कार्यकर्ता को हम आगे बढ़ाना और उसे इज्जत देना भूल गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments