Homeताजा ख़बरबिहार में CBI की छापेमारी, निशाने पर RJD, पढ़ें किसके घर दी...

बिहार में CBI की छापेमारी, निशाने पर RJD, पढ़ें किसके घर दी दबिश

पूर्व मुख्यमंत्री व लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से अफसरों ने की पूछताछ, जमीन के बदले नौकरी देने का मामला

पटना। बिहार की राजनीति में उठापटक के बीच एक बार फिर सीबीआई राजधानी पटना पहुंच गई है। सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में लालू यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से उनके घर पूछताछ की। 12 अफसरों की टीम 2 से 3 गाड़ियों में पटना स्थित 10 सर्कुलर रोड आवास पहुंची। राबड़ी देवी के घर पर हुई कार्रवाई से आरजेडी कार्यकर्ता आक्रोशित हैं। आरजेडी नेता और कार्यकर्ता आवास के बाहर धरने पर बैठ गए। इसे देखते हुए आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
तेज प्रताप और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे
जमीन के बदले नौकरी में घोटाले पर सीबीआई की चार्जशीट पर कोर्ट ने समन जारी किया है। सीबीआई ने चार्जशीट में लालू प्रसाद के अलावा राबड़ी देवी और 14 अन्य को आरोपी बनाया है। कोर्ट ने 15 मार्च को राबड़ी, लालू और मीसा को पेश होने के आदेश दिए हैं। सुबह जब टीम राबड़ी के घर पहुंची तो उस समय बेटे तेज प्रताप और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। हालांकि बाद में वे विधानसभा के लिए निकल गए।
भाजपा बोली, सीबीआई अपना काम कर रही
सीबीआई की इस दबिश पर विधानसभा के बाहर पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि सीबीआई सरकारी संस्था है और वह अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर कुछ होगा तो निकलेगा, नहीं होगा तो नहीं निकलेगा। ये सब बीजेपी के इशारे पर नहीं होता है। वहीं राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा है कि सीबीआई बीजेपी का तोता है। बदले की भावना से लालू के परिवार को तंग करती है।
यह है मामला
लालू के रेलमंत्री रहते हुए 2004 से 2009 तक नौकरी के बदले जमीन का घोटाला हुआ था। आरोप हैं कि लालू और उनके परिवार वालों ने नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया है। सीबीआई ने मई 2022 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों पर भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज किया था। लालू यादव के परिवार ने बिहार में 1 लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा जमीन महज 26 लाख रुपए में हासिल कर ली थी। जबकि उस समय जमीन की कीमत करीब 4.39 करोड़ रुपए थी। जमीन मालिक को कैश में भुगतान किया गया था। पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में अभी जेल से बाहर हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जमानत मिली थी। सिंगापुर में बेटी रोहिणी आचार्या ने किडनी दी थी। इस समय लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments