Homeताजा ख़बरडॉक्टर की कविता- 'राहुल को विपक्ष धो रहा है, तेरा साथी पायलट...

डॉक्टर की कविता- ‘राहुल को विपक्ष धो रहा है, तेरा साथी पायलट रो रहा है, गहलोत अंतिम गांधी बन गया है..!’

जोधपुर। राजस्थान के डॉक्टर राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में सड़कों पर उतर गए हैं और लगातार विरोध-प्रदर्शन रहे हैं। इसी बीच जोधपुर के एक प्राइवेट डॉक्टर की कविता का वीडियो सामने आया है। उसने सीएम को अंतिम गांधी बताया और कहा कि किसी गोडसे ने आ जाना है। साथ ही उसने राहुल गांधी, सचिन पायलट और सीएम के बेटे वैभव गहलोत पर भी कटाक्ष किए। हालांकि विवाद बढ़ा तो डॉक्टर ने एक और वीडियो जारी कर माफी मांग ली।
पढ़ें पूरी कविता
जोधपुर के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेंद्र मित्तल ने वीडियो में कविता के माध्यम से कहा-
ऊपर राहुल को विपक्ष धो रहा है तेरा साथी पायलट रो रहा है, बेटा भी करीब-करीब अयोग्य, कमजोर हो रहा है..
डॉक्टरों का भी तुझसे मोह खो रहा है, क्या विवेक सो रहा है? कैसे चक्रव्यूह में फंस गया है.. लगता है राजनीति से मन भर गया है।
गहलोत अंतिम गांधी बन गया है किसी गोडसे ने आ जाना है, पर क्या कहें डॉक्टरों ने तो सीखा है सदा जीवन बचाना है।
कोई और पीड़ा दे जाएगा, डॉक्टरों ने ही उसे बचाना है। लगता है तुझे किसी ने बहकाया है। ब्यूरोक्रेसी ने कोई अंग्रेजों का रंग तुझ पर लगाया है।
समझदार सीएम को भी मझदार में लटकाया है मान जा गहलोत है, डॉक्टर ही सब जन के अपने हैं, बाकी स्वार्थी बड़ा जमाना है.. नहीं तो तेरी सरकार का क्यों ऐसे आना-जाना है।

दूसरे वीडियो में माफी मांगी
जब विवाद बढ़ा तो डॉ. सुरेंद्र मित्तल ने गुरुवार शाम को एक और वीडियो जारी करते हुए माफ मांगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी कांग्रेस सरकार और लॉ एंड ऑर्डर का सम्मान करता हूं। किसी भी तरह का कोई भी वीडियो किसी को राजनीतिक तौर पर प्रेरित करता हुआ लग रहा है तो ये गलत है। मैं बहुत भावनाओं में बह गया था, जब इतना बड़ा गतिरोध चल रहा है, प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर्स नहीं है। 12 दिनों से ये हालात बने हुए हैं और सीएम अवलेबल नहीं हैं। ऐसे में मेरी कुछ भावनाएं आहत हो गईं, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैंने ये गलती से डाल दिया था। मेरे द्वारा राजनीतिक पार्टी और लॉ एंड ऑर्डर को डिस्टर्ब करने की मंशा नहीं रही है। ये एक ऐसा पीड़ादायक पल है। मरीजों को असहनीय रूप से देखा जा रहा है, जिसे पूरा राजस्थान सहन कर रहा है और अब ये पूरे भारत में आग की तरह फैल रही है। मेरे मुख्यमंत्री और उच्च पदाधिकारी इसे जल्दी से सॉल्व करे। जिससे भी ये जुड़ा है, उनसे मैं माफी चाहता हूं। मैंने ये वीडियो किसी के दबाव में नहीं बनाया है। बल्कि ये भूलवश या आहत होकर बन गया था। मैं अपनी, आत्मा, मन और बुद्धि से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मुझे क्षमा करें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments