Homeजबलपुरसड़क पर पलटे टैंकर से मची डीजल की लूट..आग लगती तो मच...

सड़क पर पलटे टैंकर से मची डीजल की लूट..आग लगती तो मच सकती थी तबाही

  • जबलपुर के थाना बरेला के बायपास में ट्रक और डीजल से भरे टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत
  • बॉयो डीजल लूटने कुप्पे लेकर आए लोग, पुलिस देखती रही तमाशा

जबलपुर। अगर कोई हादसा हो जाए तो हम इसके लिए पुलिस-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हैं। लेकिन हम कभी अपनी गलती नहीं देखते। ऐसे कई मामले आए हैं, जब सीधे-सीधे जनता कुसूरवार रहती है। ऐसा ही कुछ हुआ जबलपुर के थाना बरेला के बायपास में जहां ट्रक और डीजल से भरे टैंकर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। आमने-सामने की टक्कर में डीजल टैंकर पलट गया। दोनों वाहनों में फंसे ड्राइवरों को कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने निकाला। इस दौरान पुलिस के सामने सड़क पर पलटे डीजल टैंकर से डीजल की चोरी होती रही। मूक दर्शक बनी डीजल की लूट को देखती रही पुलिस। सड़क पर डीजल फैलने से आग लग सकती थी। घायल ड्राइवरों को जबलपुर के मेडिकल में इलाज के लिए पुलिस ने भेजा गया है।

बायो डीजल को भी नहीं छोड़ा

दरअसल टैंकर में बॉयो डीजल भरा हुआ था। इसके बाद भी जनता उसे लूटने के लिए कुप्पे लेकर आ गई और फिर क्या था, कुप्पे भर-भरकर जिससे जितना बन सकता था, उतना लूटकर ले गए। टैंकर के पास 20 से 25 ग्रामीण लूटने के प्रयास में लगे हुए थे। कुछ लोग तो टैंकर के उुपर भी चढ़ गए और जो मिला, उसी को लूट लिया। पुलिस उन्हें समझाइश देती रही, लेकिन लोग थे कि मानने को तैयार नहीं थे। लिहाजा पुलिस भी चुपचाप देखती रही। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाया, तो उसे भी ग्रामीणों ने रोक दिया।

घर में आग लग जाए तो…!

ग्रामीणों ने डीजल तो लूट लिया और उसे लेकर घर भी पहुंच गए होंगे, लेकिन सवाल यह है कि उस बॉयो डीजल का वे करेंगे क्या? अगर उसे वाहनों में डालते हैं, तो समस्या और घर में रखते हैं तो समस्या। ऐसे में घर में आग लगने का भी डर रहेगा। चूंकि इन दिनों ठंड में लोग अंगीठी या अलाव जलाते हैं, ऐसे में कुप्पे में रखे डीजल में आग लग सकती है। लेकिन ये बात उन्हें कौन समझाए। लोगों को बस लूटने का मौका मिला और वे जुट गए लूटने में।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments