Homeताजा ख़बरकांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा आगे कर कमलनाथ को CM बना दिया...

कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा आगे कर कमलनाथ को CM बना दिया : शिवराज

रीवा में सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ एयरपोर्ट का किया शिलान्यास व भूमिपूजन

रीवा। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सिंधिया का चेहरा दिखाया कि मुख्यमंत्री इनको बनाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री दादा को बना दिया। इसलिए हमें ग्वालियर-चंबल में घाटा हो गया। यह कहना है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का। उन्होंने रीवा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ रीवा एयरपोर्ट का शिलान्यास तथा भूमिपूजन किया। सीएम ने आगे कहा कि भोपाल से लेकर सिंगरौली तक (भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली) विंध्य एक्सप्रेस-वे बनाया जाएगा। कांग्रेस के जमाने में तो गड्‌ढों में सड़कें थीं, सड़कों में गड्‌ढे थे। उन्होंने कहा- मामा तुम्हें तीर्थ यात्रा कराने हवाई जहाज से ले जाएगा।
विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मैं हृदय से धन्यवाद देता हूं और ज्योतिरादित्य सिंधिया का अभिनंदन करता हूं। आज एक सपना साकार हो रहा है। केवल हमारा रीवा नहीं, संपूर्ण विंध्य और बघेलखंड विकास की उड़ान भरने के लिए तैयार है। भोपाल से लेकर सिंगरौली तक यानी भोपाल, दमोह, कटनी, रीवा, सीधी, सिंगरौली तक सीधा-सीधा एक्सप्रेस वे बनाया जायेगा। यह केवल कनेक्टिविटी नहीं होगी, बल्कि उद्योगों का जाल बिछाकर नौजवानों को रोजगार देने का काम किया जायेगा। हमारे प्रधानमंत्री जी कहते हैं कि महिला सशक्त होगी, तो परिवार सशक्त होगा। परिवार सशक्त होगा, तो देश सशक्त होगा।
औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे
शिवराज ने कहा कि विंध्य एक्सप्रेस वे दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर विकसित किए जाएंगे। उद्योगों के लिए जमीन आरक्षित की जाएगी। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में इंदौर, मालवा और निमाड़ के बाद सबसे ज्यादा लगभग 2 लाख 88 हजार करोड़ रूपए का निवेश रीवा और विंध्य क्षेत्र में आया।
रक्षाबंधन पर देंगे बहनों को 1000-1000 रूपए का उपहार
उन्होंने कहा कि मेरी बहनों इस रक्षाबंधन पर्व पर आपका भाई शिवराज सिंह चौहान आपको लाड़ली बहना योजना का उपहार देगा, जिसमें प्रतिमाह हर बहन को 1000 रूपए मिलेंगे। आज मुझे बहनों ने राखी बांधी है, मैं इस राखी की शपथ लेता हूं कि जब तक हर एक बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि, संपन्नता न ला दूं, तब तक चैन से नहीं बैठने वाला हूं। रीवा में 750 मेगावाट का सोलर प्लांट भाजपा की सरकार ने बनाया। पानी की कनेक्टिविटी भाजपा ने दी। बाणसागर, गुलाब सागर हमारी सरकार ने पूरा किया।
पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा विंध्य
आज चारों तरफ सिंचाई योजनाओं के काम चल रहे हैं। उत्पादन में हमारा विंध्य पंजाब और हरियाणा को भी पीछे छोड़ देगा। एक समय था,जब बेटियां बोझ समझी जाती थीं, मुख्यमंत्री बनते ही मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। अब प्रदेश की धरती पर जन्म लेने वाली हर बेटी लखपति होती है। लाडली लक्ष्मी बेटियों को कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में कुल 25 हजार रुपये अलग से दिये जाएंगे। विंध्य को रेल कनेक्टिविटी, रोड कनेक्टिविटी और हवाई कनेक्टिविटी भाजपा की सरकार ने दी। मैं मुख्यमंत्री बाद में हूं, पहले भांजे-भांजियों का मामा, बहनों का भाई और बुजुर्गों का बेटा हूं। आप सभी हमारा परिवार हैं। इसी भाव से मैंने सदैव आपकी सेवा की है। आप भी अपना आशीर्वाद मुझे और भारतीय जनता पार्टी को दीजिये।
भारत को भगवान का वरदान हैं मोदी
शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को भगवान का वरदान हैं। ऐसा प्रधानमंत्री जिन्होंने पूरे विश्व में भारत का मान-सम्मान और इज्जत बढ़ाई। उन्हीं के कारण हवाई अड्डे बन रहे हैं। उनके आशीर्वाद से हम तेज गति से मध्यप्रदेश को आगे ले जा रहे हैं। इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष माननीय गिरीश गौतम, कैबिनेट साथी बिसाहूलाल सिंह, जनार्दन मिश्रा व विधायक राजेंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments