Homeताजा ख़बरमहू कांड पर रो पड़ीं कांग्रेस MLA विजयलक्ष्मी साधौ, बैकफुट में BJP...

महू कांड पर रो पड़ीं कांग्रेस MLA विजयलक्ष्मी साधौ, बैकफुट में BJP सरकार

  • रोते हुए कहा-सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है
  • नरोत्तम मिश्रा ने दी सफाई, सीसीटीवी फुटेज में थाने पर हमला करने के आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया

भोपाल। इंदौर के महू में हुए हत्याकांड पर विपक्ष ने विधानसभा के बजट सत्र के 10वें दिन सदन में जमकर हंगामा किया। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने इस मुद्दे को उठाया। वे गृहमंत्री से इस्तीफा देने की मांग कर रहे थे। वहीं आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ का सदन में दर्द छलक पड़ा। वे सदन से रोते हुए बाहर निकलीं और कहा कि सरकार आदिवासियों और महिलाओं के साथ अन्याय कर रही है।
यह बोले नरोत्तम मिश्रा
हंगामे के बीच संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने महू कांड पर जवाब देते हुए कहा कि पीएम रिपोर्ट के अनुसार युवती की मौत करंट लगने से हुई है। थाने पर हमला करने के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 13 या 17 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। मृत युवती और युवक के परिजनों पर भी मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच में किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सदन में महू घटना की रिपोर्ट रखेंगे। पीड़ित परिवार पर ही पुलिस ने एफआईआर की है।
कांग्रेस के जांच दल की रिपोर्ट पेश की
महू में पुलिस गोलीबारी में आदिवासी युवक की मृत्यु व आदिवासी युवती की हत्या के मामले में कांग्रेस आदिवासी नेताओं के जांच दल ने जांच रिपोर्ट पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ को सौंप दी है। जांच टीम का कहना है कि आदिवासी युवक भेरूलाल शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहा था। पुलिस गोलीबारी में उसकी हत्या कर दी गई। मृत युवती के पोस्टमार्टम में पुलिस ने सही तरीका नहीं अपनाया। दबाव डालने की कोशिश कर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई। जांच कमेटी का कहना है कि भाजपा सांसद के दबाव में 9 घंटे तक मामले को दबाने की कोशिश हुई। शिवराज सरकार का रवैया पूरी तरह आदिवासी विरोधी है। मृत आदिवासी युवक भेरूलाल के खिलाफ ही पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। मृत युवती के परिवार के लोगों के खिलाफ भी हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments