Homeताजा ख़बरकांग्रेस महाधिवेशन : कांग्रेस दिखाएगी ताकत, BJP ने किया रंग में भंग

कांग्रेस महाधिवेशन : कांग्रेस दिखाएगी ताकत, BJP ने किया रंग में भंग

रायपुर। 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में होने वाले राष्ट्रीय महाधिवेशन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं। ऐसे में पूरी सरकार और पार्टी आयोजन की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इससे पहले कुछ ऐसा हो रहा है जिसने कांग्रेस के इस आयोजन में रंग में भंग कर दिया है। चार दिन पहले कांग्रेस के 6 नेताओं के ठिकानों पर ईडी के छापे पड़े तो कांग्रेस बौखला गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अडानी से इसे जोड़ा और भाजपा पर जमकर हमला भी बोला। बहरहाल दिन-रात चली कार्रवाई के बाद ईडी ने अपना काम किया और कांग्रेस सरकार ने अपना। इसी बीच कांग्रेस के महाधिवेशन में रायपुर आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया। इस कार्रवाई का विरोध दिल्ली के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला है। कांग्रेस इसे बदले की कार्रवाई और महाधिवेशन को नाकामयाब और डिस्टर्ब करने की साजिश बता रही है।
ये नेता आएंगे रायपुर
महाधिवेशन में राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, अशोक गहलोत सहित कई वरिष्ठ नेता आएंगे। हालांकि सोनिया गांधी का आना अभी तय नहीं है। स्टेज के पीछे सोनिया, राहुल, प्रियंका, भूपेश, गहलोत जैसे बड़े नेताओं के लिए अलग से हॉल भी बना है। कमरों में कांग्रेस के पूर्व और महान नेताओं की तस्वीरों से सजाया गया है।
ऐसे हैं महाधिवेशन के इंतजाम

  • नवा रायपुर के कार्यक्रम स्थल पर 12 से ज्यादा डोम तैयार। हर डोम एयरकंडीशंड, एसी की पाइप लाइनें बिछाई गई। राष्ट्रीय अधिवेशन में तकरीबन 15 हजार लोगों के आने की संभावना है।
  • 300 इनोवा, 100 लग्जरी कारें और लग्जरी बसें मंगवाई गई हैं। सब मिलाकर 800 बड़ी-छोटी बसें लगेंगी।
  • 3000 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई हैं। अधिवेशन के भीतर सादी वर्दी में भी पुलिस वाले तैनात रहेंगे। जहां-जहां नेता रुकेंगे, वहां भी फोर्स रहेगी। वीवीआईपी और वीआईपी के आने का रूट अलग रहेगा।
  • राजधानी के 150 बड़े-मंझौले होटल पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं। 150 छोटे-बड़े रेस्ट हाउस, धर्मशाला, क्लब हाउस और मैरिज पैलेस को भी रिजर्व कर लिया गया है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments