Homeताजा ख़बरVikas Yatra के रंग : गले में डाला सांप और बजाने लगे...

Vikas Yatra के रंग : गले में डाला सांप और बजाने लगे बीन

  • रीवा जिले में विकास यात्रा के दौरान दिखा अद्भुत नजारा, विधायक श्यामलाल द्विवेदी बन गए सपेरा

भोपाल। पूरे प्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है तो अलग-अलग तस्वीरें भी निकलकर सामने आ रही हैं। कहीं विपक्षी दल विरोध को बढ़ावा दे रहे हैं, तो समर्थक भाजपा नेता नवाचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रीवा जिले में विकास यात्रा के दौरान भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। त्योंथर से भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी एक वीडियो में बीन बजाते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद उनके पास एक सपेरा आता है और अपनी पोटली में से सांप निकालता है। बस फिर क्या था, विधायक जी भी बिना डरे अपने गले में सांप को धारण कर लेते हैं और फिर बीन बजाने में व्यस्त हो जाते हैं। इस बीच उनके समर्थक भी तालियां बजाते और वाह-वाह करते नजर आते हैं। विकास यात्रा के मंच पर विधायक का ये अंदाज देखकर सामने बैठी भीड़ में से किसी ने वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल कर दिया।

सपेरा बोला-अब बीन बजाने की जरूरत नहीं

त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी पटहट हायर सेकेंडरी स्कूल में लोगों के बीच पहुंचे थे। इसी भीड़ में एक सपेरा ईश्वर भी पहुंचा और उसने बताया कि वह खुद भी भाजपा कार्यकर्ता है। उसका कहना है कि उसे जो कुछ भी मिला है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कारण संभव हुआ है। सालों से बीन बजाकर जीवनयापन कर रहा था, लेकिन अब हमें बीन की जरूरत नहीं है।

शिवराज के सामने जाकर बीन बजाएं

ईश्वर ने बताया कि उसने विधायक से कहा कि आप भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बीन बजाएं। साथ ही उन्हें बताएं कि गांव पहले से बदल गए हैं। अगर आपसे बीन बजाते नहीं बनेगी तो वह ट्रेनिंग दे देंगे। ईश्वर ने कहा कि आज भाजपा के कारण ही अंतिम छोर में बैठे गरीब को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। श्यामलाल द्विवेदी कोनी ग्राम पंचायत से 25 साल सरपंच, 5 साल जिला पंचायत सदस्य, 10 साल भाजपा मंडल अध्यक्ष, 5 साल भाजपा जिला उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं। पूर्व मंत्री व स्थानीय विधायक रमाकांत तिवारी के निधन के बाद साल 2018 के विधानसभा चुनाव में उन्हें टिकट मिला। इसके बाद वह इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments