Homeताजा ख़बरCMबोले-कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की दुकानें तोड़ीं, स्कूलों पर बुलडोजर चलाया, हमने...

CMबोले-कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की दुकानें तोड़ीं, स्कूलों पर बुलडोजर चलाया, हमने माफियाओं, दुराचारियों, गुंडों को कुचला

  • मप्र विधानसभा में सीएम शिवराज का धाराप्रवाह भाषण, निशाने पर रही कांग्रेस, अपनी उपलब्धियां बताईं
  • कांग्रेस के प्रदर्शन में हमें गंदी गालियां दी जाती हैं, शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ी जाती हैं\

भोपाल। मप्र विधानसभा में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने धाराप्रवाह भाषण दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की विधानसभा की गौरवशाली परंपरा रही है। यह सदन केवल ईंट और गारे का भवन नहीं है, लोकतंत्र का पवित्र मंदिर है। स्वस्थ आलोचना के हम पक्षधर हैं लेकिन कांग्रेस के प्रदर्शन में हमें गंदी गालियां दी जाती हैं, शालीनता की सारी सीमाएं तोड़ी जाती हैं। उन्होंने कहा कि हमने माफियाओं पर, दुराचारियों पर, गुंडागर्दी करने वालों पर बुलडोजर चलाए, जबकि कांग्रेस ने भाजपा नेताओं की दुकानें तोड़ीं, स्कूलों पर बुलडोजर चलाया।
बेईमानी और भ्रष्टाचार करने वाला बचेगा नहीं
शिवराज ने कहा कि बेईमानी और भ्रष्टाचार करने वाला कोई नहीं बचेगा। अभी 70 अभियोजन की अनुमति जारी की गई है। 150 प्रकरणों में अनुमति जारी करने की तैयारी हो रही है। भ्रष्टाचार पर हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की ही रहेगी।
चंबल एक्सप्रेस वे, नर्मदा एक्सप्रेस और अब विंध्य एक्सप्रेस वे भी बनाएंगे
सीएम ने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के लिए सीएम राइज स्कूल के साथ अब पीएम श्री स्कूल भी खुलेंगे, इसमें बच्चों के लिए शिक्षा की बेहतरीन व्यवस्था के साथ सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। आज मैं गर्व के साथ कह रहा हूं कि चंबल एक्सप्रेस वे, नर्मदा एक्सप्रेस वे पहले से प्रस्तावित था। अब विंध्य एक्सप्रेस वे भी बनाकर हम विंध्य की धरा की तस्वीर बदलेंगे। शानदार सड़कें, मेट्रो, फ्लाईओवर के साथ-साथ अब हम रोप वे भी तेजी से बना रहे हैं।
बचपन से बेटियों के साथ अन्याय होते देखा
शिवराज ने सदन में कहा कि मैंने बचपन से बेटियों के साथ अन्याय होते देखा। कल्पना नहीं थी कि विधायक या मुख्यमंत्री बनूंगा, लेकिन तड़प थी कि बेटियों के सम्मान और समानता के लिए कुछ करना है। जब बतौर मुख्यमंत्री प्रदेश की सेवा का मौका मिला, तो सबसे पहले कन्या विवाह योजना शुरू की, जिससे बेटियां बोझ न समझी जाएं।
धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे
सीएम ने फिर दोहराया कि मप्र की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे। जमीन खरीदने, चुनाव लड़ने या किसी अन्य षड्यंत्र के तहत जनजातीय बेटियों से शादी का जो कुचक्र करेंगे, उनसे सख्ती से निपटा जाएगा। मध्यप्रदेश की धरती पर किसी भी कीमत पर धर्मांतरण नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा कर्जमाफी की घोषणा के कारण डिफॉल्टर हुए किसानों का ब्याज भरवाने के लिए हमने इस बजट में 2500 करोड़ का प्रावधान हमने किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments