Thursday, June 8, 2023
HomeMadhya Pradeshसीवन नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने रेस्क्यू...

सीवन नदी में डूबने से बच्चे की हुई मौत, पुलिस ने रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मध्य प्रदेश के सीहोर जिला से एक बड़ी दुखद घटना सामने आ रही है जहा सीवन नदी में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने अफर-तफरी में पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू टीम को सीवन नदी भेजा गया, और बच्चे को सीवन नदी से निकालकर अस्पताल भेजा गया जहाँ उसे बच्चे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

यह है पूरी घटना

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के गंज क्षेत्र में रहने वाला 13 वर्षीय बालक अर्जुन सीवन नदी में डूब गया है। नदी से निकाले जाने के बाद बालक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बालक के डूबे जाने की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी लेकिन नदी में अधिक पानी होने के कारण रेस्क्यू टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, क्योंकि कल बरसात हुई थी इसलिए नदी का पानी मटमेला था। बरसाती पानी होने के कारण टीम के सदस्यों ने काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और फिर बालक को नदी से बाहर निकाला गया।

गौरतलब है कि नगर और उसके आसपास के जल स्रोतों में कई बार डूबने की घटनाएं हो चुकी है लेकिन इसके बाद भी प्रशासन तैराकों की व्यवस्था तत्काल नहीं कर पाता है, जिसके कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि नदी में डूबने से अर्जुन नामक बालक की मौत हुई है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें :- 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments