Homeताजा ख़बरChhatarpur News : डॉ एसके चौरसिया ने शासकीय नजूल भूमि पर...

Chhatarpur News : डॉ एसके चौरसिया ने शासकीय नजूल भूमि पर किया अवैध निर्माण

  • डॉ एसके चौरसिया ने शासकीय नजूल भूमि पर किया अवैध निर्माण
  • डॉक्टर शिवेन्द्र चौरसिया ने बेशकीमती जमीन पर 3 करोड़ की राशि से बनवाई अलीशान कोठी
  • शासकीय नजूल की भूमि पर बनाई कोठी,
  • मंगलवार को भतीजे ने चाचा की जनसुनवाई में कर दी शिकायत

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर में शासकीय नजूल भूमि पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है जहां एक डॉक्टर शिवेंद्र चौरसिया ने बेशकीमती नजल  भूमि में 3 करोड़ से अधिक राशि से आलीशान कोठी का निर्माण कार्य कराया है।

इस बात की जानकारी जब लगी जब खुद भतीजे ने चाचा के एक-एक कर सारे कारनामें की पोल खोली। बता दे यह इसकी शिकायत श्रीकांत चौरसिया ने मंगलवार को जनसुनवाई में कलेक्टर को दिया शिकायती आवेदन में डॉक्टर के भतीजे श्रीकांत चौरसिया ने बताया की हमारे चाचा डॉ शिवेंद्र कुमार चौरसिया ने बगौता मौजा नरसिंहगढ़ पुरवा मार्ग देवी जी के मंदिर के पास कलेक्टर बंगला से 100 मीटर की दूरी पर खसरा नंबर 1683 एवं 1690 और 1692 रखवा पर लगभग 10,000 वर्गफुट की भूमि पर 3 करोड़ की लागत से एक कोठी का निर्माण किया उक्त भूमि शासकीय नजूल की है जो बेशकीमती है मजे की बात तो यह है कि उक्त भूमि कलेक्टर बंगला से 100 मीटर की दूरी पर है जिसकी प्रशासन को कोई भनक तक नहीं लगी,अब देखना है कि प्रशासन किस प्रकार की कार्यवाही करता है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments