Homeजबलपुरहोली के पहले गुंडों-बदमाशों की शामत, कहर बनकर टूट रही पुलिस

होली के पहले गुंडों-बदमाशों की शामत, कहर बनकर टूट रही पुलिस

219 सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाजों को थाने लाया, 32 के विरूद्ध की कार्रवाई, अवैध शराब बेचने वाले 45 व्यक्तियों को दबोचा
जबलपुर। होली पर्व एवं शब-ए-बारात को दृष्टिगत रखते हुये जनसामान्य में सामान्य सुरक्षा की भावना बनाए रखने के निर्देश एसपी जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने दिए हैं। इस पर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा संवेदनशील एवं अपराध संभावित क्षेत्रों में पैदल भ्रमण किया जा रहा है। असामाजिक तत्वों और सक्रिय गुंडा बदमाशों एवं चाकूबाजों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने 219 सक्रीय गुण्डा बदमाश एवं चाकूबाजों को थाने लाकर 32 के विरूद्ध 151 जा.फौ., 12 के विरूद्ध 110 जा.फौ. तथा 48 के विरूद्ध 107, 116(3) जा.फौ. के तहत कार्यवाही की है। इसी प्रकार अवैध शराब बेचने वाले 45 व्यक्तियों के विरूद्ध 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये 84 लीटर कच्ची, 195 पाव देशी एवं 34 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं 9 बॉटल बीयर जप्त की है। पुलिस का कहना है कि गुंडे बदमाशों के विरूद्ध आज भी कार्यवाही जारी है।
माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर कार्यवाही की जायेगी


पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि पर्वो के दौरान ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे शांति और सदभावना प्रभावित हो, त्यौहारों के दौरान अशांति का वातावरण निर्मित करने तथा सांप्रदायिक सद्भाव के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जायेगी। हमेशा की तरह कौमी एकता एवं सदभावना की मिसाल पेश करते हुये त्यौहारों को शांति, सद्भाव और उत्साह से मनायें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments