Homeताजा ख़बरबिहार में पार्टी गंवा चुके चिराग पासवान का ऐलान, हमारी सरकार आई...

बिहार में पार्टी गंवा चुके चिराग पासवान का ऐलान, हमारी सरकार आई तो मिलेगी सस्ती बिजली

  • चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बना ली है और वे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं
  • नीतिश के खेमे से उपेंद्र कुशवाहा जा चुके हैं और अपनी नई पार्टी बना ली है

पटना। बिहार की राजनीति नई करवट ले रही है। नीतिश के खेमे से उपेंद्र कुशवाहा जा चुके हैं और अपनी नई पार्टी बना ली है। वहीं लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया रहे चिराग पासवान अपनी पार्टी तक गंवा चुके हैं। उनके चाचा पारस पासवान उनसे पार्टी छीन चुके हैं। बहरहाल चिराग पासवान ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) बना ली है और उसके वे राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन चुके हैं। उनकी पार्टी अभी से ही चुनावी मोड में आ गई है। पटना में हुई प्रेंस कान्फ्रेंस में उन्होंने बिजली के मुद्दे पर फिर से राज्य सरकार के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार किया। साथ ही बिहार की जनता के लिए अपनी तरफ से बड़ा ऐलान कर दिया। चिराग ने कहा कि राज्य में ’बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ की सरकार बनी तो यहां की जनता को दिल्ली की तर्ज पर सस्ती बिजली मिलेगी। एक तरह से महंगी बिजली से उन्हें छुटकारा मिलेगा।

राज्य सरकार लोगों का हक मार रही

चिराग पासवान ने कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग को सहुलियत देने का लक्ष्य होगा। यह काम बिहार सरकार को करना चाहिए था। मगर, राज्य सरकार लोगों का हक मार रही है। उन्होंने कहा कि जब लोग टैक्स दे रहे हैं तो वो सुविधाओं की भी अपेक्षा करते हैं। मुख्यमंत्री नीतिश कुमार कहते हैं कि कुछ लोग मुफ्त बिजली की बात करते हैं। चिराग ने कहा कि इस काम को मुख्यमंत्री नहीं करेंगे तो पिछले विधानसभा चुनाव में जनता ने उन्हें तीसरे नंबर की पार्टी बना देगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments