Homeताजा ख़बरवॉट्सएप-फेसबुक के बाद जियो ने रूलाया.. गुजरा जमाना याद आया..!

वॉट्सएप-फेसबुक के बाद जियो ने रूलाया.. गुजरा जमाना याद आया..!

जबलपुर। दो दिन पहले की ही बात है जब वॉट्सएप अचानक बंद हो गया। लोगों को लगा कि उनके फोन में खराबी है, मोबाइल कंपनी का नेटवर्क डाउन है। लोगों ने अपने मोबाइल कई बार बंद किए। अगल-बगल में पूछा। तब जाकर यह पता चला कि वॉट्सएप-फेसबुक के हेडक्वार्टर से ही खराबी है। बहरहाल सोशल मीडिया प्रेमियों को करीब 6-7 घंटे बगैर वॉट्सएप-फेसबुक के रहना पड़ा। वॉट्सएप ग्रुप से जुड़े लोगों को संदेश देने में परेशानी हुई। न्यूज मीडिया से जुड़े लोग वॉट्सएप की निर्भरता पर असहाय सा महसूस करते रहे, तो कुछ लोगों को सुकून भी रहा कि चलो बार-बार टन-टन की आवाज से कुछ घंटे के लिए ही सही, छुटकारा तो मिला। खैर लोग इस वाकये को भूले ही थे, कि अचानक 6 अक्टूबर को जियो का नेटवर्क ठप हो गया। लोगों को फिर लगा कि मोबाइल खराब है। बार-बार फोन बंद किया, सिम भी इधर-उधर की, लेकिन यह पूरी कवायद बेकार साबित हुई। आस-पड़ोस में और अपने साथियों से जानकारी जुटाई तो पता चला कि भैया आज तो जियो भी गयो..। ऐसे में लोगों को गुजरा जमाना याद आ गया, जब वे परिवार के साथ समय बिताते थे, टीवी देखते थे.. अखबार पढ़ते थे। इस तरह लोगों ने बगैर मोबाइल के समय काटा और बीते जमाने को याद किया।
जियो ने ही डाली इंटरनेट की लत
कुछ साल पहले की ही बात है जब जियो ने मोबाइल सेवा लांच की, तो लोगों को फ्री डाटा मिला, तो उसका जमकर उपयोग भी किया। सोशल मीडिया के आदी बने, यूट्यूब देखा, ऑनलाइन गाने सुने और मूवी भी देखी। बहरहाल कुछ दिनों बाद फ्री सेवा बंद हुई, तो लोगों ने मोटा-मोटा बैलेंस डलवाकर भी अपना शौक पूरा किया। इस तरह जियो ने ही इंटरनेट की लत डाली और अब जियो ही ठप हो गया।
कफ्र्यू की याद आई
दो-तीन साल पहले की ही बात है, जब देश के कई प्रदेश में हुए हिंसक आंदोलन, भारत बंद के दौरान प्रदेश सरकारों ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी। सिर्फ ब्रॉडबैंड ही चले। लोगों को मोबाइल बेफिजूल नजर आने लगा। जैसे-तैसे एक-दो दिन काटे। बड़ी मुश्किल से इंटरनेट की निर्बाध आपूर्ति शुरू हुई तो इन दो वाकयों ने उन्हें फिर वहीं दिन याद दिला दिए।
कंपनियों को लगी तगड़ी चपत
फेसबुक और वॉट्सएप ठप होने से मार्क जुकरबर्ग की कंपनी को तगड़ी तपत लगी है। महज कुछ घंटे सेवा ठप होने से शेयर बाजार में मार्केट वैल्यू घटी और जुकरबर्ग की वर्थ वैल्यू भी कम हो गई। ऐसा ही कुछ जियो के मामले में हुआ है। सेवा ठप होने से कंपनी को नुकसान का सामना करना पड़ेगा।
सुरक्षा पर उठे सवाल
फेसबुक और वॉट्सएप की सेवा ठप होने से सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। क्या किसी ने पूरा का पूरा नेटवर्क हैक कर लिया। या फिर सिस्टम कोलॉप्स हो गया। ऐसा ही कुछ जियो के साथ भी है। जब नेटवर्क ठप हो गया और कई सवाल खड़े हो गए। अब ऐसा लगता है कि अन्य कंपनियों के साथ ही ऐसा ही कुछ हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments