Homeताजा ख़बरJabalpur News : आज शाम 6 बजे खोले जाएंगे बरगी बांध के...

Jabalpur News : आज शाम 6 बजे खोले जाएंगे बरगी बांध के 9 गेट, अलर्ट जारी ।

Jabalpur News : बीते दो दिनों से जबलपुर एवं जबलपुर से लगे आसपास के क्षेत्र में लगातार बारिश का दौर चालू है। जिससे एक बार फिर बरगी बांध वर्षा के जल से लबालब भर चुका है। आज बरगी बांध का लेवल 421.75 मीटर तक पहुंच गया है जो कि लगभग 92 फीसदी है। बता दें कि बीतें 48 घन्टे में 66 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इसी कड़ी में आज शाम 6 बजे बांध के 9 गेटों को खोला जाएगा। जिसकी औसत उंचाई 1.16m होगी और बांध से पानी की निकासी 1588 घन मीटर/सैकेण्ड होगी।

गेट खोलने के पूर्व अलर्ट जारी

गेट खोलने के पूर्व अलर्ट जारी किया गया है। मां नर्मदा के तट से दूरी बनाए रखने के निर्देश भी जारी किए है। बता दें कि आज इस साल तीसरी बार बरगी बांध खुलने जा रहा है। जिसे लेकर भेड़ाघाट पर भी पुलिस प्रशासन चौकना हो गए हैं क्योंकि मानसून में यहां पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहता है। ऐसे में किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो इसलिए नर्मदा घाटों में पुलिस और होमगार्ड के जवान व्यवस्था संभालने में जुटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें :

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments