Homeजबलपुरघर में पाले 40 स्ट्रीट डॉग.. महिला के खिलाफ हुए पड़ोसी, पढ़ें...

घर में पाले 40 स्ट्रीट डॉग.. महिला के खिलाफ हुए पड़ोसी, पढ़ें पूरा विवाद

  • देखें वीडियो
  • धन्वंतरि नगर में अनिता शर्मा ने सडक़ हादसे में घायल या बीमार स्वान पाले
  • बीजेपी नेता मेनका गांधी का कथित फोन आया, नगर निगम को कार्रवाई नहीं करने को कहा
    जबलपुर। संस्कारधानी जबलपुर में एक महिला सडक़ पर वाहनों की टक्कर से घायल और बीमार स्ट्रीट डॉग की सेवा करती है। लेकिन उसी की कालोनी में रहने वाले लोग उसकी शिकायत कर उसके घायल बेजुबानों को हटाने की मांग करने की शिकायत जिला प्रशासन से करने में जुटे हुए हैं। यह पूरा मामला सांसद मेनका गांधी तक भी पहुच गया है। धन्वंतरि नगर में रहने वाली अनिता शर्मा कपड़े का व्यापार करने के साथ स्वानों की तकलीफों को देखते हुए उनकी सेवा अपने बच्चों की तरह करती रहती हैं। पैर न होने के बावजूद स्ट्रीट डॉग अनिता शर्मा के आगे-पीछे घूमते हैं। यह बेजुबान स्ट्रीट डॉग महिला द्वारा की जा रही उनकी सेवा के कारण उसे अपना प्यार दिखाते हुए अनिता शर्मा का आभार भी जताते नजर आते हैं। अनिता शर्मा इस वक्त अपने घर पर करीब 40 स्ट्रीट डॉग रखे हुए हैं जिनमें से ज्यादातर स्ट्रीट डॉग सडक़ हादसे में घायल हैं या फिर किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं।
    अनिता शर्मा बिना किसी की सहायता से इन कुत्तों के खाने-पीने से लेकर इनका इलाज भी करती हैं लेकिन बेजुबानों की सेवा में लगी अनिता शर्मा पर इसी कालोनी में रहने वाले लोगों की नजर लग गई है और कालोनी वाले अनिता शर्मा की शिकायत लेकर जिला प्रशासन की जनसुनवाई में पहुंच गए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिता शर्मा द्वारा अपने घर में रखे स्ट्रीट डॉग रात के समय इतना भोकते हैं कि सोना भी हराम हो जाता है। इसके साथ ही इन स्ट्रीट डॉग के डर से कोई इस गली से आने जाने की भी हिम्मत नहीं जुटा पाता है।
    विवाद में मेनका गांधी की भी एंट्री
    इस शिकायत के बाद नगर निगम के अधिकारी कार्यवाही करने अनिता शर्मा के घर पहुंचीं परन्तु अनिता शर्मा ने इस कार्यवाही की बात सांसद मेनका गांधी को फोन पर बता दी। इसके बाद मेनका गांधी द्वारा नगर निगम के अधिकारियों फोन पर कार्यवाही न करने की बात कही गई। इसके चलते नगर निगम के अधिकारियों ने अनिता शर्मा को अब तीन दिन की मोहलत अपने स्ट्रीट डॉग को हटाने के लिए दी है। वहीं बेसहारा बेजुबान और चलने फिरने से मोहताज स्ट्रीट डॉग पर नगर निगम द्वारा कार्यवाही करने की चेतावनी के चलते इन स्ट्रीट डॉग के पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। अब देखना ये होगा कि नगर निगम के अधिकारी किस तरह अपनी मानवता दिखाते हैं और किस तरह इस पूरे मामले का निपटारा कर पाते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments