Homeजबलपुरकटनी में 32 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर भागे 2 कैदी

कटनी में 32 फीट ऊंची जेल की दीवार फांदकर भागे 2 कैदी

जिला कटनी जेल की करीब 32 फीट ऊंची दीवार फांदकर वहां से दो विचाराधीन कैदी भाग निकले। मामला शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस-पास का है। जिसमें से एक आरोपी पर हत्या की धारा 302 तो, दूसरा गांजा तस्करी के प्रकरण में जेल भेजा गया था। लेकिन मौका मिलते ही दोनों आरोपी जेल की करीब 32 फिट ऊंची दीवार पर चढ़कर भाग निकले, वो तो गनीमत रही की एनडीपीएस के मामले का एक आरोपी बसंत कोल को जेल कॉलोनी का एक युवक जैसे-तैसे पकड़कर पुनः जेल पहरी के हाथों सौंप दिया हालांकि दूसरा आरोपी ललन कोल 32 वर्षीय भागने में कामयाब रहा।

मामले की जानकारी लगते ही पूरे जेल महकमे में हड़कंप मचा गया, हालांकि घटना की सूचना लगते ही झिंझरी चौकी पुलिस ने जेल से भागे आरोपी लल्लन पिता ललवा कोल के विरुद्ध आईपीएस की धारा 224 के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई हैं। बताया जा रहा है की हत्या की धारा 302 के प्रकरण में विचाराधीन कैदी लल्लन कोल निवासी कैमोर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला है, आरोपी की तलाश लगातार की जा रही है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात झिंझरी पुलिस कह रही है।

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने शुक्रवार की दोपहर में जिला जेल से फरार हुए कैदी की परिस्थितियों की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं। पूरी जांच के लिए दो कार्यपालिक मजिस्ट्रियल की नियुक्ति की है, जो कैदी के फरार होने की परिस्थितियों की जांच करेंगे। इसका दायित्व संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा और डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी को सौंपा गया है। जो जांच प्रातिवेदन 24 घंटे के भीतर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष सौंपेंगे।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments