- मुरैना, श्योपुर और राजस्थान की सीमा पर हुई घटना, जत्थे में शामिल 9 श्रद्धालु सुरक्षित
भोपाल। मुरैना, श्योपुर और राजस्थान की बॉर्डर में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। मध्यप्रदेश से 17 श्रद्धालुओं का जत्था राजस्थान के कैला देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहा था। सभी लोग नदी पार कर ही रहे थे कि तभी मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया। हमला करते ही श्रद्धालु दशहत में आ गए। मगरमच्छ से जान बचाने के चक्कर में 8 श्रद्धालु चंबल नदी में बह गए। सूचना पर मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने दो लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। 6 लोग अभी लापता हैं। गोताखोर उनकी तलाश कर रहे हैं। हालांकि 9 लोग सुरक्षित बच गए हैं।
एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे
पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु शिवपुरी जिले के तेंदुआ थानाक्षेत्र के चिलावद गांव के निवासी हैं। ये लोग राजस्थान के कैला देवी मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। चूंकि नदी में कोई पुल नहीं है और नाव की व्यवस्था भी नहीं है। सभी श्रद्धालु एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नदी पार कर रहे थे। मगरमच्छ के हमला करते ही श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। बचने की जद्दोजहद में श्रद्धालु बह गए। कुछ लोग गहरे पानी में चले गए। जिनकी मौत हुई है उनके शवों पर दांत के निशान भी मिले हैं। स्थानीय गोताखोर बोट के जरिए लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं। एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच रही है। राजस्थान का पुलिस-प्रशासन भी मौके पर है।
सीएम शिवराज सिंह ने दुख जताया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर दुख व्यक्त जताया है। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से रेस्क्यू की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।