Homeजबलपुरतालाब में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लोगों ने दिया धरना...

तालाब में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लोगों ने दिया धरना प्रदर्शन

जबलपुर के दीनदयाल चौक स्थित माढोताल तालाब जिसमें परंपरागत मांझी समुदाय के 70-80 परिवारों के द्वारा मछलीपालन एवं सिंघाड़ा उत्पादन कर अपना आजीविका चलाते हैं। लेकिन निकट समय में तालाब का अवैध उत्खनन करने वालों द्वारा तालाब का स्वरूप समाप्त किया जा रहा है, जिससे मांझी समुदाय एवं क्षेत्रीय नागरिकों में भीषण अंसतोष व्याप्त हैं ।

क्षेत्रीय जनों ने आरोप लगाया कि उक्त अवैध उत्खनन में तालाब का स्वरूप पूर्णत् समाप्त किया जा रहा हैं, खुदाई से ऐसा प्रतीत होता हैं, कि शासन प्रशासन के सक्षम अधिकारियों से कोई स्वीकृति सहमति नहीं ली गई हैं, इसलिये माइनिंग विभाग से जांच कराया जाना आवश्यक है।

वही मांझी समुदाय का कहना है कि मांझी समुदाय के 70-80 परिवारों के द्वारा किये गये बीजारोपण को सुरक्षित स्थान ले जाने के लिये किसी प्रकार की कोई सूचना नहीं दी गई। गोपनीय ढंग से अवैध उत्खनन प्रारंभ कर क्षति पंहुचाई गई, इस विषय की जांच करायें।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments