इंदौर, हिट वॉइस न्यूज || मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के आरएनटी मार्ग पर स्थित सेंट्रल मॉल में आज सुबह आग लग जाने से मॉल में हड़कंप मच गया। मॉल के बेसमेंट में मौजूद एक दुकान से आग लगना शुरू हुई थी जो धीरे-धीरे बढ़ने लगी। हालांकि मॉल के कर्मचारियों की सूझबूझ से आग में काबू पाया जा सका। मॉल के कर्मचारियों ने आग लगे की सूचना फायर ब्रिगेड को दी इसके बाद मौके पर पहुची फायर ब्रिगेड ने भी आग बुझने ने मदद की। फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग बुझने के पश्चात पूरे मॉल में धुआं धुआं फैल गया
जानकारी के मुताबिक जिस वक्त मॉल में आग लगने की घटना हुई उस वक्त मल्टीप्लेक्स में मूवीज के शो चल रहे थे। ऐसे में सभी शो को बंद करवा कर तुरंत लोगों को मॉल से बाहर निकाल दिया गया। वहीं धुआं को बाहर निकालने के लिए बड़े-बड़े पंखों की मदद ली गई।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी है। लेकिन आज बड़ा हादसा होते-होते बच गया। क्योंकि मॉल में काफी ज्यादा लोग मौजूद थे। इस हादसे से 5 साल पहले ट्रेजर आइलैंड मॉल में आग लगी थी। वहीं आज भी बेसमेंट के हिस्से में लगी थी और इस मॉल में भी बेसमेंट में ही आग लगी।
ये भी पढ़ें :-
- International Yoga Day 2023: वंदे भारत में यात्रा कर रहे यात्रियों ने योग गुरु कृष्णा मिश्रा के साथ किया योग
- विकलांगता का फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर पाया था सरकारी नौकरी, संयुक्त संचालक ने बर्खास्त कर लिखा FIR के लिए पत्र
- Seoni News : दिल्ली में चाकूबाजी की तर्ज में सिवनी में भी यवती पर चाकूबाजी की घटना आई सामने, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार