Homeताजा ख़बरनए साल में Mukundpur Tiger Safari में पहुंचे सैलानियों का वाइट टाइगर...

नए साल में Mukundpur Tiger Safari में पहुंचे सैलानियों का वाइट टाइगर रघु ने किया स्वागत

सतना. नए वर्ष पर खूबसूरत सफेद बाघों को देखने के लिए देश भर से पर्यटक सतना पहुँच रहे है , भारत में महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी का दौरा कर रहे हैं। नए साल के जश्न के दौरान बाघों में से एक रघु को पर्यटकों को विशेष रूप से दिखाया गया था। इससे पर्यटक काफी उत्साहित हुए और उन्होंने सफारी का लुत्फ उठाया।

आपको बता दे नए साल में Mukundpur Tiger Safari पहुंचे सैलानियों का सफेद बाघ ने स्वागत किया और रघु टूरिस्ट बस के आगे चल रहा था. रघु एक प्रसिद्ध सफेद बाघ है और बहुत कम पर्यटक उसे देख पाते हैं। रघु की उम्र करीब 8 साल बताई जा रही है।

Mukundpur White Tiger Raghu

मुकुंदपुर सफारी में पर्यटकों द्वारा घूम रहे सफेद बाघ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है , पर्यटकों ने इसका वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया है । मुकुंदपुर सफारी में पर्यटकों की बस के आगे आगे आराम के साथ चल रहा था। और थोड़ी दूर के बाद सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। पर्यटक सफेद बाघ रघु को देखकर खुशी से उत्साहित हो उठे। बाघ के इस नजारे की चर्चा लगातार पूरे क्षेत्र में हो रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments