Homeताजा ख़बरफाइनेंस में Credit Score क्या है? यह कितना होना चाहिए

फाइनेंस में Credit Score क्या है? यह कितना होना चाहिए

किसी भी लोन के लिए आज के दौरा में क्रेडिट स्कोर (Credit Score) का अच्छा होना काफी अनिवार्य है वही यदि अनसिक्योर्ड लोन जैसे पर्सलन लोन लेना हो तो क्रेडिट स्कोर की अहमियत और बढ़ जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते है क्रेडिट स्कोर क्या होता हैं? और यह कितना होना चाहिए?

Credit Score क्या होता हैं?

क्रेडिट स्कोर मुख्य तौर में ग्राहक के पिछले लेन-देन का एक वित्तीय ब्यौरा होता हैं। जिसके माध्यम सें बैंक या एनबीएफसी कंपनियों आसानी सें ग्राहक के पिछले लेन-देन के वित्तीय व्यवहार का पता लगा सकती हैं।

 Credit Score कितना होना चाहिए?

क्रेडिट स्कोर की रेंज 300 से 900 के बीच होती है। जो कि ग्राहक के पिछले लेने देने के मुताबिक होती है लेकिन सामान्यतः 720+ का क्रेडिट स्कोर अच्छा माना जाता हैं। यदि आपका भी क्रेडिट स्कोर 720+ है तो आपको भी आसानी से बैंक या एनबीएफसी कंपनियों लोन मुहाया करा सकती है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments