Homeताजा ख़बरट्विटर में यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये फीचर एलन मास्क ने किया...

ट्विटर में यूजर्स को जल्द मिलेंगे ये फीचर एलन मास्क ने किया ऐलान

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर को टेसल के सीईओ एलन मास्क के खरीदेने के बाद से ट्विटर में कई छोटे बड़े बदलाव किए गए है चाहे ब्लू टिक को लेकर हो या फिर अन्य कोई और बदलाव हो।इसी के साथ एक बार फिर से ट्विटर में नए फीचर को लेकर Elon Musk ने सब को चौका दिया है। उन्होनें ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्विटर में जल्द ही वीडियो-ऑडियो कॉलिंग, एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग और अन्य फीचर्स देने वाले है।

उन्होंने बताया कि यूजर्स ऐप के लेटेस्ट वर्ज़न में अब किसी भी मैसेज का DM रिप्लाई कर पाएंगे इसके साथ ही अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए इमोजी का भी इस्तेमाल कर सकते है। उन्होंने अपने ट्वीट पर वॉयस और वीडियो चैट सुविधा देने की भी घोषणा कर दी Elon Musk के मुताबिक अब ट्विटर में भी यूजर इंस्टाग्राम की तरह बिना नंबर दी कर बात कर पाएंगे । एन्क्रिप्टेड DMs V1.0 आज की तारीख में रिलीज होने वाला है।

आपको बता दे इससे पहले एलॉन मस्क ने ट्विटर पर काफी समय से इनएक्टिव अकाउंटस् को हटाने की बात भी कही थी। अब यूजर्स को महीने में कम से कम काम एक बार लॉग इन करना अनिवार्य होगा।

वही इसके बाद मस्क ने व्हाट्सऐप को लेकर भी एक बड़ी बात कही है । एक ट्विटर इंजीनियर का ट्वीट शेयर करते हुए कहा कि “व्हाट्सऐप पर भरोसा नहीं किया जा सकता।” दरअसल, Food Daribi नामक ट्विटर इंजीनियर का कहना है कि WhatsApp माइक्रोफोन का इस्तेमाल कर रहा है। उसने एंड्रॉयड डैशबोर्ड का स्क्रीनशॉट भी ट्विटर पर साझा किया।

इस मामले में व्हाट्सऐप ने स्पष्ट किया है और कहा है कि यह समस्या एंड्रॉयड में एक बग के कारण उत्पन्न हो रही है जो उनके गोपनीय डैशबोर्ड में गलत जानकारी देता है।” व्हाट्सऐप के मुताबिकयूजर्स के पास गूगल पिक्सल फोन था। इस मामले में गूगल से जांच के लिए भी कहा गया है। यूजर्स के पास उनके माइक्रोफोन का सेटिंग का पूरा कंट्रोल है और इसका एसक्सेस तभी किया जा सकता है, जब कोई यूजर कॉल कर रहा हो या वॉयस नोट/वीडियो रिकॉर्ड कर रहा हो।”

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments