Homeताजा ख़बरअंडरगार्मेंट्स में छिपाकर 1 करोड़ का सोना ला रही थी युवती ,ऐसे...

अंडरगार्मेंट्स में छिपाकर 1 करोड़ का सोना ला रही थी युवती ,ऐसे हुआ खुलासा

केरल से स्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दुबई से काफी सोना लाया जा रहा था और इसे महिलाओं के कपड़ों के अंदर छुपा कर रखा गया था। इसका पता तब चला जब सोना कैमरे में कैद हुआ।

केरल के मलप्पुरम में 19 साल की एक लड़की अपने कपड़ों के अंदर कुछ सोना छिपाकर दुबई से केरल लाने की कोशिश कर रही थी। लेकिन एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच से गुजरने के बाद आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ ही गई। लड़की के पास से करीब 1 करोड़ रुपए की कीमत का 1.8 किलोग्राम सोना मिला है. महिला केरल के कासरगोड की रहने वाली है और जब उसे गिरफ्तार किया गया तो वह कालीकट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर थी। पुलिस ने 9 वर्षीय महिला को गिरफ्तार कर लिया है और महिला से पूछताछ जारी है। ..

महिला से पुलिस ने घंटों पूछताछ की, लेकिन उसने बहादुरी से किसी भी तस्करी के सोने या किसी भी अवैध सोने के होने से इनकार किया। जब पुलिस ने महिला के सामान की तलाशी ली, तो उन्हें कोई सोना नहीं मिला, लेकिन जब महिला की शारीरिक तलाशी ली गई, तो उन्हें उसके अंतर्वस्त्रों में सोने के तीन पैकेट छिपे मिले। पुलिस ने उसकी पैंटी और ब्रा से सोने का एक पैकेट बरामद किया। उन्होंने तीनों पैकेटों में मिले 1.8 किलो सोने से दो पैकेट भी बरामद किए।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि एक युवती अपने माता-पिता को यह बताकर छह दिन की दुबई यात्रा पर गई थी कि वह नौकरी के लिए साक्षात्कार देने के लिए दुबई जा रही है। यह बताया गया है कि लड़की 60,000 डॉलर के साथ सोने की तस्करी के लिए तैयार हो गई थी। दुबई के रहने वाले युवती के दोस्त ने ही उसे सोने की तस्करी के रैकेट से परिचित कराया था। पुलिस का कहना है कि तस्करी में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए महिला से पूछताछ की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments