Homeमध्यप्रदेशShivraj's cabinet meeting ; शिवराज की कैबिनेट बैठक में आज इन प्रस्तावों...

Shivraj’s cabinet meeting ; शिवराज की कैबिनेट बैठक में आज इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 

Shivraj’s cabinet meeting:– मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की आज बुधवार की सुबह 11.30 अहम बैठक होने जा रही है। कैबिनेट की इस बैठक में कर्मचारियों के मानदेय और सातवे वेतनमान सहित अन्य प्रस्ताव को पेश किया जाएंगे। 

Shivraj’s cabinet meeting : कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी 

  • सहकारी समितियों को मजबूत करने व स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग के सहकारिता नीति 2023 का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। 
  • हायर एजुकेशन के लिए विदेश जाने वाले एससी, एसटी छात्रों की सालाना आय 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख करने के प्रस्ताव को मिल सकती मंजूरी। 
  • नर्मदा घाटी विकास के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान देने के प्रस्ताव पर भी होगी चर्चा।
  • लॉ क्लर्क, रिसर्च असिस्टेंट के पदों का मानदेय बीस हजार से बढाकर 40 हजार करने का प्रस्ताव।
  • 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान करने वाले विद्यार्थियों को सरकार ई-स्कूटी देगी।इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार किया है।
  • नर्मदा नदी पर बन रहे पुल निर्माण लागत को 58 करोड़ से बढ़ाकर 129 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव पर होगी चर्चा।
  • स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर किया जाएगा विचार।
  • कैबिनेट में सिंगरौली में बनी गई एयरस्ट्रिप का 40 करोड़ का रिवाइज्ड बजट भी पेश किया जाएगा। निवेश बढ़ाने के लिए जिलों में कोर ग्रुप बनाए जाने का प्रस्ताव भी लाया जाएगा, जिले का कोर ग्रुप जिलो में निवेश पर काम करेगा।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments