Homeताजा ख़बरनेजल वैक्सीन की कीमत(iNCOVACC)की कीमत तय,एक खुराक के लिए चुकाने होंगे इतने...

नेजल वैक्सीन की कीमत(iNCOVACC)की कीमत तय,एक खुराक के लिए चुकाने होंगे इतने रुपये

Nasal Vaccine Price:केंद्र सरकार लोगों को टीकाकरण कर सुरक्षा बढ़ाकर भारत में कोरोना वायरस महामारी के लिए तैयारी कर रही है। भारत में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा, हाल ही में सरकार द्वारा एक नाक से लिए जाने वाले टीके (नेजल वैक्सीन ) को मंजूरी दी गई है। कोरोना से बचने के लिए यह एक नया विकल्प है जो लोगो के सामने आया है
हालांकि, नेजल वैक्सीन ( iNCOVACC) की कीमत तय नहीं हुई थी,इस वैक्सीनकी कीमत जानने के लिए सभी इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है।

सूत्रों के अनुसार ,नेजल वैक्सीन ( iNCOVACC) की कीमत 800 रुपये प्रति खुराक तय की गई है। वहीं, सरकारी सेंटर पर इसकी कीमत 325 रुपये प्रति खुराक रखी गई है। हालांकि, शुरुआत में ये नेजल वैक्सीन सिर्फ निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी। इसे कोविन एप के जरिए बुक किया जा सकता है। ऐसा मन जा रहा है की अगले महीने जनवरी -2023 के चौथे हफ्ते से ये वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी।

पिछले सप्ताह टीकाकरण अभियान में नेजल वैक्सीन (बीबीवी154) को शामिल किया गया था। ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) ने इस वैक्सीन को सिर्फ इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दी थी, लेकिन अब इसे बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दी गई है। लेकिन फ़िलहाल 18 साल से ज्यादा के उम्र वाले लोग ही इस नेजल वैक्सीन ले सकेंगे।

नाक का टीका एक प्रकार का टीका है जो नाक के माध्यम से दिया जाता है। यह अन्य टीकों से इस मायने में अलग है कि इसे इंजेक्ट नहीं किया जाता है। नाक के टीके की दो बूंदें नाक में डाली जाती हैं। इस वैक्सीन को बनाने वाली कंपनी ने कहा है कि उसके पहले, दूसरे और तीसरे चरण के सफल क्लिनिकल परीक्षण हुए हैं। देश में कुछ लोगों को सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड , भारत बायोटेक की कोवैक्सिन, रूसी वैक्सीन स्पुतनिक वी वैक्सीन दी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments