Homeजबलपुरझुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दिव्यांग व जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया...

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दिव्यांग व जरूरतमंद बच्चों के बीच मनाया सामाजिक न्याय दिवस

  • कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ने दर्पण रोटी आनंद क्लब एवं जॉइंट्स ग्रुप के साथ मिलकर मनाईं खुशियां

जबलपुर। कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग ने दर्पण रोटी आनंद क्लब एवं जॉइंट्स ग्रुप के साथ मिलकर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले दिव्यांग व जरूरतमंद बच्चों के बीच सामाजिक न्याय दिवस मनाया। इस अवसर पर ज्वाइंट्स ग्रुप ऑफ जबलपुर के अध्यक्ष इंजी. चंद्र किशोर मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय मिलना सभी का अधिकार है,जिससे हर व्यक्ति चाहे बच्चे हो या बड़े समाज में निर्भीक, स्वतंत्रता पूर्वक रह सकते हैं।

चाइल्ड केयर या आनंदम टीम से किसी भी समस्या को शेयर कर सकते हैं

ग्रुप के संचालक आरपी सोनी ने ग्रुप द्वारा किए गए समाज सेवा के कार्यों एवं उद्देश्य के बारे में चर्चा की। जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर ने राज्य आनंद संस्थान की विभिन्न गतिविधियों का परिचय व बाल अधिकारों को बताया कि चाइल्ड केयर 1098 या आनंदम टीम से संपर्क कर आप किसी भी समस्या को शेयर कर सकते हैं और उसका समाधान 24 घंटे के अंदर निकालने का प्रयास किया जाएगा। सभी बच्चे अपना खानपान, दैनिक दिनचर्या का ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सुबह जल्दी उठकर सूर्य नमस्कार करें और परीक्षा का समय है तो फल का सेवन करें।

गाना गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया

इस अवसर पर दर्पण रोटी आनंद क्लब के अंकित कुबेर, पूजा जैन, अंकित जैन, यश जैन, हेमंत खंपरिया का सहयोग रहा। जिला गाइड ट्रेनिंग कमिश्नर व आनंदम सहयोगी प्रतिभा दुबे ने जरा सुन तुझे धरती पुकारे, ओ सूरज मां के दुलारे गाना गाकर कार्यक्रम को सफल बनाया। बच्चों ने गीत- कविता गाना गाकर एवं स्काउट की तालियों एवं रक्षा सूत्रों को जाना। इस अवसर पर सभी बच्चों को स्वल्पाहार एवं 35 जोड़ी जूतों का वितरण किया गया,जिसका उद्देश्य था कि बच्चों में खेल के द्वारा शारीरिक विकास करना। कार्यक्रम का संचालन अंकित कुबेर एवं आभार प्रदर्शन बसंत डोंगरे द्वारा किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments