Homeताजा ख़बर69 टिकट दलालों से करीब 1 करोड़ से अधिक के टिकट आरपीएफ...

69 टिकट दलालों से करीब 1 करोड़ से अधिक के टिकट आरपीएफ ने किया बरामद

Bhopal News: लंबे समय से रेलवे स्टेशन पर टिकट दलालों के द्वारा  यात्रियों को ठगने के मामले आते रहते है जिसे को संज्ञान में लेते हुए भोपाल मण्डल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ने भोपाल रेलवे स्टेशन में बड़ी कार्यवाही करते हुए 69 दलालों की धरपकड़ की हुई है, जिनके पास से रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को करीब 1 करोड़ से अधिक के टिकट मिले हुए है

दरअसल,  रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम को लगातार लंबे समय से टिकट दलालों के संबंध में शिकायत मिल रही थी इसे को संज्ञान में लेते हुई रेलवे सुरक्षा बल ने कार्यावही की।  रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने दलालों को पकड़ने के अभियान में  69 दलालों को गिरफ्तार किया है।

जिनके पास से 7891 टिकट बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब-करीब  1 करोड़ 26 लाख 6 हजार 483 रुपये है, इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने रेलवे स्टेशन में बिना लाइसेंस के खाद्य सामग्री को बेचने वाले एवं बिना टिकट ट्रेन में यात्रा करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की है।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments