Homeताजा ख़बरमहू की घटना पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस का वॉकआउट, कमलनाथ बोले-...

महू की घटना पर चढ़ा सियासी पारा, कांग्रेस का वॉकआउट, कमलनाथ बोले- MP पर बड़ा कलंक..!

  • विधानसभा में आदिवासी युवती की मौत का मुद्दा गूंजा, प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने सदन में बहस छेड़ी
  • संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि युवती की मौत करंट से हुई
  • पुलिस ने भीड़ से बचने के लिए फायरिंग की जिसमें युवक की जान चली गई

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन भी जमकर शोरशराबा हुआ। कार्यवाही शुरू होते ही महू में आदिवासी युवती की मौत का मुद्दा गूंजा। प्रश्नकाल के बाद कांग्रेस ने सदन में इस मुद्दे पर एक बार फिर बहस छेड़ दी। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जवाब देते हुए कहा कि शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि युवती की मौत करंट से हुई है। पुलिस ने भीड़ से बचने के लिए फायरिंग की। इसमें युवक की जान चली गई। मृतक के परिवार को चार लाख रुपए दिए गए हैं। इस पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि महू की घटना पूरे मध्य प्रदेश के लिए बड़ा कलंक है। 18 साल में भाजपा सरकार ने यह हासिल किया है कि मध्य प्रदेश को आदिवासी अत्याचार के 13 मुकुट मिले हैं। बाकी 5 बार प्रदेश दूसरे नंबर पर रहा है। यह एनसीआरबी की रिपोर्ट है।
जयस नेता हीरालाल अलावा ने कहा-यह जंगलराज है
कांग्रेस विधायक और जयस नेता हीरालाल अलावा ने कहा कि मध्य प्रदेश आदिवासियों पर बर्बरता के मामले में देश में नंबर वन पर पहुंच चुका है। एनसीआरबी की रिपोर्ट में इस मामले में मुहर लगी है। यहां सरकार का राज नहीं, बल्कि जंगल का राज है। पूर्व मंत्री व विधायक जयवर्धन सिंह ने भी सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि महू में आदिवासी युवती की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में आदिवासी आंदोलन कर रहे थे। पूछना चाहता हूं कि गृह-मंत्री, और मुख्यमंत्री से कि क्या पुलिस को फायरिंग करने के आदेश दिए गए थे, किसके कहने पर पुलिस ने फायरिंग की। कांग्रेस विधायक कमलेश्वर पटेल ने कहा कि मध्य-प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं के ऊपर अपराध कर रही है। आदिवासियों पर जब भी अत्याचार होता है तो सरकार कार्रवाई करने की जगह पीड़ित परिवार को परेशान करने का काम करती है।
यह है पूरा मामला
इंदौर के महू में बडगोंदा थानाक्षेत्र में आदिवासी युवती की मौत के बाद बवाल हो गया था। लोगों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया। पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ भी कर दी। इस पूरे बवाल में बडगोंदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर समेत 12 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आईजी आर. गुप्ता कहा कि पुलिस ने सेल्फ डिफेंस में गोली चलाई, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। अब इसी मुद्दे को कांग्रेस विधानसभा में जोरशोर से उठा रही है जिससे भाजपा सरकार मुश्किल में घिरती नजर आ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments