Homeताजा ख़बरPM Modi आज 100 करोड़ के दुर्गावती स्मारक का आधारशिला रखेंगे

PM Modi आज 100 करोड़ के दुर्गावती स्मारक का आधारशिला रखेंगे

मुगल सेनाओं से लोहा लेते हुए शहादत देने वाली गोंड राजवंश की महारानी दुर्गावती की आज 500वीं जयंती है. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में रानी दुर्गावती की 52 फीट ऊंची प्रतिमा सहित 100 करोड़ के स्मारक के निर्माण की आधारशिला आज गुरुवार 5 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी का एक रोड शो भी होगा। पीएम मोदी इस दौरान 12 हजार 600 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे। 

प्रधानमंत्री मोदी का जबलपुर आगमन आज दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर होगा और उनकी वापसी 5 बजकर 15 मिनट पर होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 घंटे से अधिक समय तक शहर में रहेंगे. साथ ही सदर के गैरिसन मैदान में होने वाले मुख्य आयोजन में ही मदन महल की पहाड़ी पर बनने वाले वीरांगना रानी दुर्गावती के स्मारक की आधारशिला रखेंगे. वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती पर आयोजित इस समारोह में जबलपुर सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में ग्रामीणजन शामिल होंगे. एसपीजी और पुलिस प्रशासन पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट है. एयरपोर्ट से लेकर गैरिसन ग्राउंड में चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments