Homeताजा ख़बरनव वर्ष के अवसर पर सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियो को दी...

नव वर्ष के अवसर पर सीएम शिवराज ने प्रदेश वासियो को दी बड़ी सौगात ,भू अधिकार योजना की हुई शुरुआत

नव वर्ष में मध्यप्रदेश के लोगों को राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिलेगी। सीएम शिवराज ने आज कैबिनेट की बैठक से पहले इसका ऐलान किया. सीएम शिवराज ने कहा कि नववर्ष के दिन से प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना (एमएबीवाई) का शुभारंभ किया जाएगा. इस कार्यक्रम से गरीबों को जमीन मिलेगी और सरकार उन्हें प्लॉट देगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों को बताया कि मध्यप्रदेश सरकार नववर्ष के अवसर पर नई सौगात देने की तैयारी कर रही है. गरीबों को जमीन उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री आवास भू अधिकार योजना कल टीकमगढ़ में शुरू होगी। हर कोई प्लॉट के लिए आवेदन कर सकेगा और आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

सीएम शिवराज ने कहा कि टीकमगढ़ में लोगों के रहने के लिए जगह नहीं है, इसलिए सरकार उन्हें रहने के लिए प्लॉट मुहैया करा रही है. ये प्लॉट 10,500 लोगों को दिए जाएंगे और उनके लिए कोई प्रीमियम नहीं होगा। प्लॉट पति-पत्नी के नाम होंगे, इसलिए कपल्स को किसी तरह के खर्च की चिंता नहीं करनी होगी। योजना टीकमगढ़ से शुरू होकर सभी जिलों में लागू की जाएगी।

बाण सुजारा समूह जलापूर्ति योजना टीकमगढ़ जिले में शुरू होगी और इससे सभी 201 गांवों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सभी गांवों में लोगों को कलश जलवाहक मिलेंगे। टीकमगढ़ के कलेक्टर ने भी कार्यक्रम के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments