Homeताजा ख़बरजबलपुर डुमना एयरपोर्ट में नया रनवे बनकर तैयार, अब सीधी मिलेगी अन्य...

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट में नया रनवे बनकर तैयार, अब सीधी मिलेगी अन्य शहरों के लिए फ्लाइट

जबलपुर डुमना एयरपोर्ट में 412 करोड़ रुपये ही लागत में बन रहा रनवे अब पूरी तरह बन कर तैयार है । जिसे जल्दी की शुरू करने की तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि इस रनवे के शुरू होने से जबलपुर शहर एयर कनेक्टिविटी अन्य शहरों के लिए बढ़ जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक एयूरोनोटिकल एयर पब्लिकेशन (एआईपी) में देरी होने के कारण एयरपोर्ट प्रशासन नोटिस टू एयरमैन जारी करे शुरू कर सकता है।अभी जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और इंदौर के लिए बस फ्लाइट हुआ करती थी लेकिन अब नया रनवे बनने के बाद यात्रियों को रायपुर, जयपुर, पटना, लखनऊ के लिए भी फ्लाइट मिल सकती है

एयरपोर्ट में रनवे के विस्तारीकरण के बाद अब रनवे की लंबाई बढ़कर 2,750 मीटर हो गई है। DGCA और DCS हाल ही में इसका निरक्षण किया हुआ था लेकिन रनवे के शुरू होने में कुछ व्यक्त लग सकता है। आपको बता दे रनवे के शुरू होने के पश्चात कई कंपनियां जबलपुर से विमान सेवाएं शुरू कर सकती है। 

रनवे के निर्माण के बाद एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है। यह एक तरह का पुल होता है जिसकी मदद से यात्री अपना समान विमान तक पहचते है इसकी लंबाई लगभग 30 मीटर होगी जिसके जरिए यात्री बोर्डिंग के बाद टर्मिनल बिल्डिंग से सीधे विमान गेट पर पहुंच जाएंगे , इसका अगला हिस्सा लचीला होता है जो कि विमान के लैंड करने पर उसके गेट से जोड़ा जाता है।

ये भी पढ़ें :-

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments