Homeजबलपुरभू-माफिया अभय कनौजिया पर 24 से ज्यादा मामले दर्ज, 90 लाख की...

भू-माफिया अभय कनौजिया पर 24 से ज्यादा मामले दर्ज, 90 लाख की सरकारी जमीन पर था कब्जा

देखें कैसे ध्वस्त हुआ रसूख-

  • संजय नगर आधारताल में 3 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर था कब्जा, करता था अवैध वसूली

जबलपुर। जिले में माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन और पुलिस सहित नगर निगम की कार्रवाई जारी है। इससे पहले भी जिला प्रशासन ने कई कुख्यात बदमाशों पर नकेल कसी है। 28 दिसंबर को कुख्यात अपराधी और भू-माफिया अभय कनौजिया द्वारा मिल्क स्कीम के पीछे संजय नगर आधारताल में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा कर किये गये निर्माण को हटाने की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा से प्राप्त प्रतिवेदन पर यह कार्रवाई की गई है। दरअसल थाना आधारताल क्षेत्र का कुख्यात बदमाश अभय कनौजिया के ऊपर 24 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कई थानों का पुलिस बल रहा तैनात
भू-माफिया अभय कनौजिया ने मिल्क स्कीम के पीछे स्थित करीब 3 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि पर कब्जा कर मकान का निर्माण कर लिया गया था और उस मकान को किराए पर देकर लाभ भी उठा रहा था। जिला प्रशासन ने कब्जा मुक्त करवा कर अभय कनोजिया की तलाश शुरू कर दी है। अब तक अभय कनोजिया के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई इस शासकीय भूमि की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 90 लाख रुपये है। इस बड़ी माफिया कार्रवाई में शहर के कई थानों के पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।
कबाड़ी अब्दुल लतीफ ने 3 करोड़ की भूमि पर जमाया था कब्जा
जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की माफिया के विरुद्ध आज की सबसे बड़ी कार्यवाही कबाड़ी अब्दुल लतीफ के अवैध कब्जे से मिल्क स्कीम के पीछे आधारताल स्थित लगभग तीन करोड़ रुपये कीमत की करीब 10 हजार वर्गफुट शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया । अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल, एसडीएम रांझी ऋषभ जैन, तहसीलदार राजेश सिंह, तहसीलदार मुनव्वर खान, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल, थाना प्रभारी आधारताल शैलेश द्विवेदी भी मौजूद थे।
सीएम राइज स्कूल के लिए आवंटित थी जमीन
अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि अब्दुल लतीफ के कब्जे से मुक्त कराई गई शासकीय भूमि सीएम राइज स्कूल आधारताल को आबंटित की गई है। उन्होंने बताया कि कबाड़ी अब्दुल लतीफ द्वारा इस भूमि के चारों ओर दीवाल बना ली गई थी और टीन शेड डाल कर इसका उपयोग कबाड़ के भंडारण में किया जाता था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments