Homeताजा ख़बरगीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आईना दिखाया तो पाक हुआ शर्मसार

गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को आईना दिखाया तो पाक हुआ शर्मसार

  • लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा-मुंबई हमले के आतंकी पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे

मुंबई। मशहूर गीतकार और शायर जावेद अख्तर अक्सर भाजपा की आलोचना के लिए जाने जाते हैं। लेकिन यह बात सौ फीसदी सच है कि उनमें देशभक्ति की भावना कूट-कूटकर भरी है। उन्होंने पाकिस्तान के लाहौर में खुले मंच से कहा कि मुंबई हमले की साजिश रचने वाले पाकिस्तान में खुलेआम घूम रहे हैं। वो आतंकी नॉर्वे या इजिप्ट से नहीं आए थे। जब उन्होंने खुले मंच से पाकिस्तान को आईना दिखाया तो वहां मौजूद लोग शर्मिंदा हो उठे। बहरहाल इस बयान पर उनकी खूब तारीफ हो रही है। जावेद लाहौर में 17 से 19 फरवरी तक आयोजित ’फैज फेस्टिवल’ में पहुंचे थे।

सभी ने ताली बजाकर किया था स्वागत

भारत लौटने पर जावेद अख्तर ने मीडिया से कहा कि जब उन्होंने मुंबई हमले की बात कही तो हॉल में मौजूद लोग उनकी बातों से सहमत थे और सभी ने इस पर ताली बजाई। कई लोग हैं जो भारत की तारीफ करते हैं। वो भारत से बेहतर संबंध चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमें यह सोचना चाहिए कि पाकिस्तान के लाखों लोग जो हमसे जुड़ना चाहते हैं, उन्हें कैसे जोड़ा जाए।

समझौत पर कहा-मेरी हैसियत नहीं है

जावेद अख्तर से मीडिया ने पूछा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत होनी चाहिए तो उन्होंने कहा- इसका जवाब देने की मेरी हैसियत नहीं है। सत्ता में बैठे लोग बेहतर जानते हैं कि क्या हो रहा है और आगे क्या करना चाहिए। पाकिस्तान की फौज, पाकिस्तान की जनता और सरकार की सोच एक जैसी नहीं है, फिर भी जो लोग देश चला रहे हैं वो ही इसे बेहतर जानते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मेरी समझ कम है।

कभी लता जी को नहीं बुलाया

कार्यक्रम में जावेद अख्तर ने कहा कि हमने नुसरत साहब के बड़े-बड़े फंक्शन किए, मेहदी हसन के बड़े फंक्शन किए। लेकिन आपके मुल्क में तो लता मंगेशकर का कोई फंक्शन नहीं हुआ। हालांकि जावेद के जवाब के बाद एंकर ने कहा कि हम तो नहीं करवा सके लता जी का फंक्शन, लेकिन आज हमारे पास जावेद अख्तर हैं। इस पर पूरा हॉल और जावेद अख्तर मुस्कुरा दिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments