Homeमनोरंजनजानिए कौन है निया बंसल, बिग बाॅस सीजन-17 में मचाई है तबाही

जानिए कौन है निया बंसल, बिग बाॅस सीजन-17 में मचाई है तबाही

आगरा में पली-बढ़ी शहर की बेटी सोनिया बंसल फिल्मी दुनिया में ताज बनकर चमकी है। बिग बाॅस सीजन-17 में घर के अंदर प्रवेश पाने वाले सेलिब्रिटी प्रतिभागियों के साथ सोनिया भी यहां अपनी जगह बना ली है। खास बात ये कि आगरा से मुंबई तक का यह सफर उन्होंने बगैर किसी गॉडफादर के न केवल तय किया बल्कि अपनी मेहनत से आइफा अवार्ड्स 2023 तक का मुकम्मल पहचान भी बनाई।

28 अक्तूूबर 1996 में सेना के अधिकारी रहे आगरा के बैजनाथ बंसल और संतोष देवी बंसल के घर जन्मी सोनिया बंसल की पढ़ाई आगरा, कानपुर और दिल्ली में हुई। मॉडलिंग के जरिए दिल्ली से मायानगरी मुंबई में दस्तक दी। एक संगीत वीडियो में किए काम ने साेनिया की किस्मत बदल दी।

राहुल रॉय और शक्ति कपूर की फिल्म 100 करोड़ से बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की। 2019 में फिल्म नॉटी गैंग, 2021 में डुबकी में अभिनय से अपनी छाप बिखेरी जो एक महिला पुलिसकर्मी की कहानी थी। साल 2023 में आईफा अवार्ड्स का हिस्सा बनने को वह जिंदगी का सबसे अच्छा अहसास मानती हैं।

सोनिया के साथ फिल्म यस बॉस में काम कर चुके पिनाहट के अभिनेता रवि परिहार कहते हैं कि सोनिया बंसल तेलुगु फिल्म धीरा और यस बॉस पूरी हो चुकी है। जबकि समर खान निर्देशित वेब सीरीज शूरवीर भी हॉट स्टार पर मौजूद है। सोनिया बंसल ने एक साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने बिना किसी मदद और गॉडफादर के एक्टिंग इंडस्ट्री में जगह बनाई है।

ये भी पढ़ें :-

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments