Homeताजा ख़बरकमलनाथ बोले-बजट बहकावा, CM ने कहा-गिराई लोकतंत्र की गरिमा

कमलनाथ बोले-बजट बहकावा, CM ने कहा-गिराई लोकतंत्र की गरिमा

राज्यपाल के अभिभाषण पर गरमाई सियासत, विपक्ष ने लगाए राज्यपाल से वाहवाही कराने के आरोप, शिवराज बोले-राज्यपाल पर टिप्पणी अशोभनीय
भोपाल। मध्यप्रदेश की विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर जबरदस्त सियासत हो रही है। कांग्रेस और बीजेपी इस अभिभाषण को लेकर आमने-सामने आ गए हैं। सत्ता पक्ष के लोग जहां अभिभाषण की तारीफ कर रहे हैं वहीं विपक्ष द्वारा राज्यपाल के अभिभाषण पर की गई टिप्पणी से सत्तापक्ष बौखलाया हुआ है। कल ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने राज्यपाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था। कमलनाथ ने कहा कि कि यह बजट एक बहकावा है, गुमराह करने का तरीका है, यह चुनावी बजट होगा यह बात स्पष्ट है। विकास यात्रा को लेकर बोले- यह गांव में मनोरंजन का विषय बन गया है।
कांग्रेस झूठ परोसने की दुकान
इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस झूठ परोसने की दुकान है। राज्यपाल संवैधानिक पद है, राज्यपाल जी पर अशोभनीय टिप्पणी कर कमलनाथ ने लोकतंत्र की गरिमा गिराने का काम किया है। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, कांग्रेस का एजेंडा केवल मप्र को गर्त में डालने का है। थोड़ी भी नैतिकता है, तो कमलनाथ जी अपनी 15 महीने की सरकार का लेखाजोखा दें।

राज्यपाल से कोई झूठ बुलवा सकता है क्या?

सरकार द्वारा राज्यपाल से झूठी वाहवाही कराए जाने के आरोप पर जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि राज्यपाल से कोई झूठ बुलवा सकता है क्या? जो कल्याणकारी योजना सीएम शिवराज के नेतृत्व में चल रही है, हमने उसी पर चर्चा की। कांग्रेस असत्य, बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments