Thursday, June 8, 2023
HomeLatest NewsJABALPUR : ग्वारीघाट पुलिस मर्डर को बता रही एक्सीडेंट..!

JABALPUR : ग्वारीघाट पुलिस मर्डर को बता रही एक्सीडेंट..!

यादव मोहल्ला निवासी अर्जुन लाडिया के साथियों ने रात को घूमने के लिए बुलाया और रात 4 बजे मृत होने की सूचना मिली
परिजनों ने कहा-जो लड़के उसे ले गए थे, उनसे उसकी पुरानी रंजिश थी
जबलपुर। ग्वारीघाट थाना अंतर्गत रामपुर मज्जिद के पास रहने वाले एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या हुई है लेकिन ग्वारीघाट पुलिस उसे दुर्घटना बता रही है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पहले भी दर्ज कराई थी रिपार्ट
यादव मोहल्ला निवासी अर्जुन लाडिया पिता उत्तम लाडिया उम्र 18 वर्ष को उसके साथियों द्वारा रात को घूमने के लिए बुलाया था। रात करीब 4 बजे परिजनों को उसके म्रत होने के सूचना मिली। परिजन मौके पर पहुंचे ओर थाने गए, जहाँ पर पुलिस द्वारा परिजनों को उसके एक्सीडेंट से म्रत होने की जानकारी दी गई। जबकि परिजनों का कहना है कि जो लड़के उसे ले गए थे उनसे उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसकी पहले भी रिपार्ट दर्ज हुई थी। पुलिस ने बिना जांच के एक्सीडेंट में मृत बता दिया।
रोड पर शव रखकर चक्काजाम किया
आक्रोशित होकर परिजनों द्वारा रोड पर शव रख कर चक्का जाम किया गया। सूचना मिलने पर मध्य भारत मोर्चा के अध्यक्ष सौरभ यादव व आशिष मिश्रा मोके पर पहुंचे और एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई से बात करते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि जो साथी मृतक को ले गए थे उनसे सख्ती से पूछताछ कर मामले में उचित न्याय की मांग की। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments