जबलपुर शहर के बड़ा फुहारा चौक में स्थित पंजाब नैशनल बैंक में आज सुबह अचानक ही आग लग से अफर तफरी मच गई आग लगने से बैंक में लगे 2 कंप्यूटर सिस्टम और 3 एसी पूरी तरह से जल राख हो गए।कोतवाली थाना पुलिस ने बैंक के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी, वही मौके पर पहुंचा दमकल विभाग ने भी समय रहते आग पर काबू कर

लिया गया ।
प्रारंभिक जानकारी में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रहीं है।पंजाब नैशनल बैंक के शाखा प्रबंधक अनुराग अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि आज सुबह कोतवाली थाने से सूचना मिली की बैंक में आग लगी हुई है।
इसके बाद तुरंत ही बैंक के सभी अधिकारी मौके पर बैंक पहुंचे तो देखा कि बैंक के अंदर से धुँआ निकल रहा है। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने छत पर जाकर इमरजेंसी दरवाजा बैंक का खोला तो देखा कि अंदर पूरा धुआं फैला हुआ है । आग लगने से बैंक में रखें दो कंप्यूटर सिस्टम और तीन एसी जल गए है हालांकि आग लगने पर भी ग्राहकों का रिकार्ड पूरी तरह सुरक्षित है।
पंजाब नैशनल बैंक शाखा प्रबंधक अनुराग अग्रवाल के मुताबिक समय रहते अगर आग पर काबू नही पाया जाता तो निश्चित रूप से बड़ी घटना घट सकती थी, क्योंकि बैंक के अगल-बगल कपड़े की दुकानें भी थी, इसके अलावा काफ़ी केस बैंक में रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि बैंक रिकार्ड पूरी तरह से सुरक्षित है। फिलहाल बैंक में लगी आग को बुझा दिया गया है।