भारतीय टीम का लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा दबदबा, विराट कोहली ने भरी हुंकार
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को चारों खाने चित करते हुए 151 रनों से लॉर्ड्स टेस्ट जीत लिया है। जब भारतीय टीम पांचवें दिन बल्लेबाजी करने पहुंची थी तब किसी को यह उम्मीद नहीं रही होगी कि भारतीय टीम यह मैच जीत जाएगी। क्योंकि भारतीय टीम यह मैच बचाने के उद्देश्य खेलने उतरी थी। लेकिन वक्त ने ऐसी करवट बदली कि भारतीय टीम शाम को विजेता बनकर लॉर्ड्स की बालकनी में जश्न मनाती दिखाई दी। और इस जीत का श्रेय भारतीय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने 60 ओवरों के अंदर ही इंग्लैंड की पारी को समेट दिया।
भारतीय गेंदबाजों में युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जीत दिला दी। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट हासिल किए तो वही जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शामी ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई भी मौका नहीं दिया।और भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
Read Also :
भारतीय टीम का लॉर्ड्स टेस्ट में दिखा दबदबा, विराट कोहली ने भरी हुंकार