Homeताजा ख़बरICICI फ्रॉड केस :Videocon के मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

ICICI फ्रॉड केस :Videocon के मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार

चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत को वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए कर्ज के सिलसिले में पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार किए जाने के बाद सीबीआई उन्हें तीन दिनों के लिए विशेष अदालत में ले गई।
सीबीआई ने बैंक लोन घोटाले के जिम्मेदार शख्स को पकड़ा है। उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के साथ कारोबार करने वाली कंपनी के मालिक वेणुगोपाल धूत को गिरफ्तार किया है। इस मामले में बैंक की पूर्व एमडी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर सहित कोचर परिवार को भी गिरफ्तार किया गया था।
सीबीआई ने 2012 में वीडियोकॉन ग्रुप को दिए गए कर्ज के सिलसिले में चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को गिरफ्तार किया है। अब आरोप लगाया जा रहा है कि यह कर्ज समस्या बन गया और बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। चंदा और दीपक को मुंबई की विशेष अदालत ने तीन दिनों तक हिरासत में रखा था।

अरविंद गुप्ता ने प्रधानमंत्री, रिजर्व बैंक और सेबी को पत्र लिखकर वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत और आईसीआईसीआई की सीईओ व एमडी चंदा कोचर पर एक-दूसरे का पक्ष लेने का आरोप लगाया। गुप्ता का दावा है कि धूत की कंपनी वीडियोकॉन ने आईसीआईसीआई बैंक से ऋण प्राप्त किया और बदले में धूत ने चंदा कोचर के पति दीपक कोचर द्वारा संचालित एक वैकल्पिक ऊर्जा कंपनी न्यूपावर में अपना पैसा लगाया।

कुछ लोगों का कहना है कि वेणुगोपाल धूत को सरकार ने विशेष सुविधा दी है।

कहा जा रहा है कि पति की कंपनी को सरकारी ठेके का फायदा मिलने के बाद चंदा कोचर को एक बैंक में नौकरी मिल गई। 2018 में इसका खुलासा होने के बाद उन्हें बैंक से इस्तीफा देना पड़ा था। सीबीआई ने इससे पहले फरवरी 2018 में इस मामले की जांच शुरू की थी।

जस्टिस बीएन. श्रीकृष्ण समिति ने 2019 में एक रिपोर्ट जारी की थी जिसमें कहा गया था कि वीडियोकॉन को ऋण देने के मामले में कोचर ने बैंक की आचार संहिता का उल्लंघन किया था। इसमें से कुछ कर्ज उसके पति की कंपनी को दे दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments