Homeजबलपुरजबलपुर की हर्षिता के सिर पर सजा मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल का...

जबलपुर की हर्षिता के सिर पर सजा मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल का ताज

  • राजस्थान के जयपुर में मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम सीज़न-4 का ग्रांड फिनाले
  • कड़े मुकाबले में जबलपुर की हर्षिता बबेल ने दिखाया अपना टैलेंट, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत ने पहनाया विजेताओं को ताज

जबलपुर। बीता साल संस्कारधानी के लिए एक और गौरव लेकर आया है। यहां की लाड़ली बिटिया हर्षिता बबेल ने शहर को गौरवान्वित किया है। राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम, सीजन 4 का ग्रांड फिनाले अनंता रिसोर्ट में भ्संपन्न हुआ। 30 मिस एवं 10 मिसेज कैटेगरी के प्रतिभागियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में जबलपुर की हर्षिता ने अपना लोहा मनवाते हुए मिस इंडिया ग्लैम 2023 का खिताब हासिल किया है।
मिस एंड मिसेज इंडिया ग्लैम के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक, सीईओ कीर्ति टांक, रवींद्र प्रताप सिंह, बॉलीवुड अभिनेत्री सयाली भगत, बिग बॉस फेम मनु पंजाबी, एसकेजे ज्वैलर्स के डायरेक्टर उदय जोशी की मौजूदगी में हर्षिता बबेल को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनेशनल घोषित किया गया। नेहा शेखावत को मिस इंडिया ग्लैम 2022 एवं मिसेज इंडिया ग्लैम सीजन 4 का खिताब सुमन ब्याडवाल ने जीता। इनके अलावा अभिषेकता तंवर मिस इंडिया ग्लैम की फर्स्ट रनर अप, दीपिका सिंह सैकंड रनर अप एवं अंकिता राठौड़ थर्ड रनर अप चुनी गई।

क्राउन व सैश पहनाकर और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया

मिसेज इंडिया ग्लैम कैटेगरी में सोनू शेखावत को फर्स्ट रनर अप, गगनप्रीत कौर को सेकंड रनर अप एवं स्वेता जैन को थर्ड रनर अप चुना गया। कविता चौधरी को मिस इंडिया ग्लैम राजस्थान 2023 व अंजू यादव को मिसेज इंडिया ग्लैम राजस्थान 2023 और रीना सिंह को मिस इंडिया ग्लैम इंटरनैशनल 2023 के टाइटल प्रदान किए गए। सभी विजेताओं को क्राउन व सैश पहनाकर और ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया। पूजा राणावत ने इंडिया ग्लैम स्टार अवॉर्ड 2023 प्रदान किए गए।
आरजे देवांगना ने आयोजन में लगाए चार चांद
इंडिया ग्लैम ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि मुंबई से आई आरजे देवांगना ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस दौरान पार्टिसिपेंट भी काफी उत्साहित नजर आए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments