मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित स्कूलों में पढ़ाने वाले शासकीय शिक्षकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है जिसमें उनकी गर्मियों की छुट्टियां निरस्त करने की तैयारी चल रही है। क्योंकि मध्यप्रदेश शासन 10 मई से एक विशेष अभियान शुरू करने जा रही है। जिसमें शिक्षकों की ड्यूटी लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
10 मई से जाति प्रमाण पत्र बनाने अभियान होगा शुरू
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में शासकीय शिक्षकों को 1 मई से 9 जून तक सरकारी छुट्टी दी गई थी जिसे शिक्षकों का ग्रीष्मावकाश कहते हैं। लेकिन अब मध्यप्रदेश शासन सरकारी शिक्षकों को 10 मई से जाति प्रमाण पत्र बनाने अभियान शुरू कर रही है इसमें स्कूल का पूरा डाटा शिक्षक के पास रहेगा और शिक्षक के निर्देशानुसार ही जाति प्रमाण पत्र बनाए जाएंगे।
गणवेश एवं पुस्तक वितरण के कार्यक्रम भी गर्मी में ही
इसके साथ ही बताया जा रहा है कि चुनावी साल होने के कारण इस बार गणवेश एवं पुस्तक वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिकारी चाहते हैं कि यह काम स्कूल खोलने से पहले हो जाए। यानी गर्मियों की छुट्टी में ही गणवेश और पुस्तक र शिक्षकों की गर्मियों की छुट्टियां निरस्त हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें :-