Homeताजा ख़बरमप्र में शराबबंदी पर कोरी बयानबाजी.. कांग्रेस-भाजपा नेता सिर्फ गाल बजा रहे

मप्र में शराबबंदी पर कोरी बयानबाजी.. कांग्रेस-भाजपा नेता सिर्फ गाल बजा रहे

देखें क्या बोले मंत्री जी-

  • उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा शराबबंदी आज नहीं तो कल करनी ही होगी
  • डंडे से शराबबंदी को लेकर काम नहीं चलेगा क्योंकि यह सामाजिक चेतना का विषय है

जबलपुर। मप्र में शराबबंदी की बातें आज से नहीं कई सालों से चल रही हैं। शराबबंदी को लेकर अब तक उमा भारती मुखर रही हैं। इसके बाद प्रदेश में कैबिनेट मंत्री मोहन यादव भी अब इस मसले को लेकर बेबाकी से बोल रहे हैं। जबलपुर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने स्पष्ट कहा कि शराबबंदी आज नहीं तो कल करनी ही होगी। दरअसल न्यू ईयर पार्टी को लेकर आबकारी विभाग द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में लाइसेंस देने के प्रावधान ने सूबे की सियासत को गरमा दिया था। इस बीच विपक्ष भी सरकार पर हमलावर था। शराब के मसले को लेकर जब उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव से सवाल किया तो वह पहले तो विपक्ष पर हमला करने से नहीं चूके लेकिन अंत में वह जरूर बोल उठे कि शराबबंदी करनी होगी।
विपक्ष के पाले में डाली गेंद
इस बीच उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला और कहा कि शराबबंदी का मसला सामाजिक मसला है, जिस पर विपक्ष को पॉलीटिकल स्टंटबाज़ी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डंडे से शराबबंदी को लेकर काम नहीं चलेगा क्योंकि यह सामाजिक चेतना का विषय है। जहां तक सरकार की बात है तो वह मद्यपान के विरोध में लगातार अभियान चला रही है लेकिन विपक्ष अगर शराब बंदी को लेकर यथार्थ पर काम करें तो बेहतर होगा।
रामचरित मानस, भगवत गीता व महापुरुषों के जीवन प्रसंगों को पाठ्यक्रम में शामिल कर रहे
मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश की शिक्षा नीति में बड़ा बदलाव लाया जा रहा है। हमारे धार्मिक ग्रंथ रामचरित मानस और भगवत गीता को भी पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है। साथ ही वीरांगना रानी दुर्गावती, महान क्रांतिकारी टंट्या मामा, रविदास, कबीर सहित सभी महापुरुषों के जीवन प्रसंगों को पाठ्यक्रम में शामिल किया जा रहा है जिससे नई पीढ़ी को हमारे देश की संस्कृति को सीखने का मौका मिलेगा। शिक्षा नीति ऐसी बन रही है जिससे शिक्षित बेरोजगारों को आसानी से काम मिल सके और वह अपना रोजगार भी शुरू कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments