जबलपुर। देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। कल की ही बात है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीनों सेनाओं की कंबाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस की अहम बैठक में शामिल होने भोपाल पहुंचे। लेकिन इसके पहले ही कोरोना ने भोपाल में दस्तक दे दी। उनकी कान्फ्रेंस और दौर से पहले नौसेना प्रमुख एडमिरल हरि कुमार कोरोना संक्रमित पाए गए। सुरक्षा से जुड़े 22 अधिकारी-कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राजधानी भोपाल में इतने मरीज एक साथ मिलने से हड़कंप मच गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है। वहीं जबलपुर शहर में भी कोरोना दबे पांव बढ़ रहा है। शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 2 नए मरीज सामने आए हैं। अब जिले में एक्टिव केसों की संख्या 5 हो गई है।
सीएमएचओ बोले-घबराने की जरूरत नहीं
सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा का कहना है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 2 मरीज सामने आए हैं। इसकी पुष्टि देर रात वायरोलॉजी लैब से जारी रिपोर्ट से हुई है। मरीज को कोविड के सामान्य लक्षण हैं। हालांकि, घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का पालन किया जाना चाहिए। शनिवार को 20 सैंपल लैब भेजे गए थे। इनमें से दो मरीज के कोविड पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद अब जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 पर पहुंच गई हैं।
मप्र में 24 घंटे में 54 संक्रमित मिले
मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। मौसम के बदलते ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 54 संक्रमित मिले है। इतने मरीज मिलने से एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा इंदौर में 31 संक्रमित मिले है। भोपाल में 12, जबलपुर में 2, नरसिंहपुर, सागर और उज्जैन में 1-1 कोरोना मरीज मिले हैं। पीएण मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने आए 22 अधिकारी और कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने दो ही पॉजिटिव लोगों का रिकॉर्ड दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है पॉजिटिव आने वाले सभी लोग दूसरे राज्यों के हैं, इसलिए उन्हें भोपाल की सूची में शामिल नहीं किया गया है। इससे पहले 30 मार्च को 22 पॉजिटिव मिलते थे।
स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी की
मप्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना और इन्फ्लुएंजा को लेकर एडवायजरी जारी की है। आम जनता से अपील की गई है कि भीड़भाड़ से बचें, घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाकर ही निकले, छींकते या खांसी के समय मुहं पर हाथ रखें, हाथों को बार-बार धोएं, सार्वजानिक स्थानों पर थूकने और छूने से बचे। स्वास्थ्य विभाग ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सरकारी अस्पतालों में कोरोना और इन्फ्लुएंजा से निपटने किये गए तमाम इंतज़ाम रखें।
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.
खतरा : दबे पांव जबलपुर में बढ़ रहा कोरोना, MP के 6 जिलों में भी मरीज मिले
RELATED ARTICLES