Homeताजा ख़बरतुझे कांग्रेस ने दारू पिलाकर यहां भेजा है, सभा खराब की तो...

तुझे कांग्रेस ने दारू पिलाकर यहां भेजा है, सभा खराब की तो पुलिसवाले फोड़ देंगे

  • विकास यात्रा में समस्या बताने पर भड़के वनमंत्री विजय शाह, युवक को पुलिस को हवाले किया
  • शाह बोले-कांग्रेस वाले, एक-एक हजार रुपए वाला फार्म न भरें, ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा है

खंडवा। प्रदेश के वनमंत्री विजय शाह तुनकमिजाजी के लिए जाने जाते हैं। कभी उनको गुस्सा आ जाता है, तभी कभी वे किसी पर भी भड़क उठते हैं। कुछ ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा के दौरान, जब वन मंत्री विजय शाह समस्या लेकर आए एक युवक पर बुरी तरह बिगड़ गए। उन्होंने स्थानीय कांग्रेस नेता का नाम लेते हुए कहा कि तुम्हें दरबार ने दारू पिलाकर मेरी सभा खराब करने के लिए भेजा है। सभा खराब करने की कोशिश की तो पुलिस वाले फोड़ देंगे। इतना ही नहीं, मंत्री ने पुलिसवालों को बुलाकर युवक को शराबी बताते हुए उनके हवाले कर दिया।
कांग्रेस वालों को बता देना, नहीं मिलेगा एक रूपया
विजय शाह आगे कहते हैं कि ये लाडली बहनें बैठीं हैं। आने वाले समय में लाडली बहना योजना ला रहे हैं। एक-एक हजार रुपए हमारी बहनों को मिलेंगे। बोल देना कांग्रेस वालों को, जिस-जिस को एक-एक हजार रुपए मिलने वाला है, वे हमारे फार्म नहीं भरें। ये शिवराज सिंह चौहान और विजय शाह का पैसा है। सरकार का पैसा है। जिसको नहीं चाहिए, वो फार्म न भरे। एक हजार रुपए हम बहनों को देंगे, अगले महीने से चालू करेंगे।
वीडियो आया सामने
मामला सोमवार रात का है, जब मंत्री ​​​​​खंडवा जिले की हरसूद विधानसभा के गोलखेड़ा गांव की विकास यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है।
इधर, दमोह में विकास यात्रा निकालकर फंस गए नेता जी
दमोह के जबेरा विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तेंदूखेड़ा के चौरई गांव में विकास यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को घेर लिया और उनसे बीते सालों में किए गए विकास कार्यों का लेखा-जोखा मांगने लगे। कुछ ग्रामीणों ने इस दौरान विरोध जताते हुए काले झंडे भी दिखाए। बताया जाता है कि क्षेत्र के विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी को विकास यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने अपनी समस्याएं बताई थी, और इसी दौरान लोग गुस्से से भड़क उठे थे, जिन्हें पुलिस ने शांत कराया। तब कहीं जाकर विधायक वहां से सही सलामत निकल पाए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments