Homeजबलपुरकड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह पहुंच गए कलेक्टर, ग्रामीण भी रह गए...

कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह पहुंच गए कलेक्टर, ग्रामीण भी रह गए दंगे

  • तेवर पहुँचे सौरभ कुमार सुमन, सेटेलाइट सर्वे में गैर धान क्षेत्र बताये गये खसरों के सत्यापन कार्य का जायजा लिया
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ की थी

जबलपुर। पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि डिंडौरी के कलेक्टर सुबह-सुबह ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर पहुंच जाया करते हैं। ऐसा ही सभी वरिष्ठ अधिकारियों को भी करना चाहिए। अब इस पर जबलपुर कलेक्टर ने भी अमल करना शुरू कर दिया है। जबलपुर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन मंगलवार की सुबह कड़ाके की ठंड के बीच तेवर गांव पहुँच गए। यहां उन्होंने सेटेलाइट सर्वे में गैर धान क्षेत्र बताये गये खसरों के सत्यापन कार्य का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। ग्रामीण सुबह-सुबह कलेक्टर को देखकर दंग रह गए और उन्होंने उनकी जी भरकर प्रशंसा भी की।
पूर्व में राजस्व अमले के सत्यापन को सही पाया
अधीक्षक भू-अभिलेख के अनुसार तेवर ग्राम में सर्वाधिक 163 खसरों को सेटेलाइट सर्वे के सत्यापन में गैर धान क्षेत्र बताया गया था। इसको राजस्व विभाग के अमले द्वारा किये गये सत्यापन में धान का क्षेत्र पाया था। इसका पुनः सत्यापन किया गया और पूर्व में राजस्व अमले के सत्यापन को सही पाया। इस अवसर पर जिला आपूर्ति नियंत्रक कमलेश तांडेकर, अधीक्षक भू-अभिलेख ललित गवालवंशी एवं तहसीलदार गोरखपुर अनूप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
पनागर भी पहुंचे कलेक्टर
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने तेवर में जायजा लेने के बाद बाद पनागर पहुँचकर भी सेटेलाइट सर्वे में गैर धान क्षेत्र बताए गये खसरों का निरीक्षण किया। उन्होंने ऐसे सभी खसरों का दो दिन के भीतर अंतिम तौर पर सत्यापन का कार्य पूरा कर लेने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिये हैं, ताकि धान उत्पादक किसानों की कठिनाइयों को शीघ्र दूर किया जा सके। पनागर में निरीक्षण के दौरान एसडीएम जबलपुर पीके सेनगुप्ता भी मौजूद थे। कलेक्टर ने ग्रामाणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं जानीं और अधिकारियों से उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments