Homeताजा ख़बरCM बोले, सालभर में बहनों को "₹46 हजार" मिलेंगे, पढ़ें क्या है...

CM बोले, सालभर में बहनों को “₹46 हजार” मिलेंगे, पढ़ें क्या है शिवराज का गणित

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नीमच में राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर पर ₹255.78 करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय तथा ₹1798.05 करोड़ लागत से गांधी सागर समूह जल प्रदाय क्रमांक 02 के शिलान्यास सहित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि माँ, बहन और बेटी तीनों में मुझे देवी का स्वरूप दिखता है। वह दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती हैं। मध्यप्रदेश के लिए 25 मार्च का दिन ऐतिहासिक है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ हो जाएंगे। यह योजना कोई कर्मकांड नहीं, बहनों की जिंदगी बदलने का महा अभियान है। सीएम ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना ने प्रदेश की हर लाडली लक्ष्मी बेटी को लखपति बनाने का काम किया। कॉलेज जाने पर दो किश्तों में बेटियों को 25 हजार रुपये अलग से प्रदान किये जाते हैं। अब बेटियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग और लॉ आदि की फीस भी हमारी सरकार भरवायेगी। शिवराज ने कहा कि घर में दो बहुएं हैं, तो लाड़ली बहना योजना में सालभर में 24 हजार, सासू मां को पेंशन के 12 हजार और किसान परिवार की हुईं तो 10 हजार रुपये और मिलेंगे। सालभर में बहनों को 46 हजार रुपये मिलेंगे, तो घर की आर्थिक स्थिति और बहनों की हालत सुधर जायेगी।
दुनिया के किसी कोने में नहीं बनी ऐसी योजना
शिवराज ने कहा कि बेटी बोझ नहीं वरदान बने इसके लिए हमने लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। मुझे प्रसन्नता है कि मध्यप्रदेश में अब तक 44 लाख 50 हजार बेटियाँ लखपति बन चुकी हैं। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, बहनों के सशक्तिकरण की योजना है। इससे न केवल मेरी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, अपितु उनका आत्मविश्वास और सम्मान भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत ₹16 हजार करोड़ की अनुमानित राशि बहनों के खाते में डाली जाएगी। मैंने मध्यप्रदेश के खजाने के दरवाजे अपनी बहनों के लिए खोल दिए हैं। मेरी बहनों, लाडली बहना योजना में आवेदन और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 10 जून से आपके खाते में योजना की राशि आने लगेगी। मेरी बहनों, आपका कल्याण ही मेरे जीवन का उद्देश्य है, इसी ध्येय की प्राप्ति के लिए मैं निरंतर कार्य कर रहा हूं। बहनों के कल्याण के लिए जो योजना मध्यप्रदेश में हमने बनाई है, वह दुनिया के किसी कोने में नहीं बनी। सरकारी नौकरियों में भर्ती लगातार जारी है। 15 अगस्त तक 1 लाख भर्तियां पूरी कर ली जाएंगी। हमने फैसला किया है कि हर परीक्षा के लिए अलग से शुल्क जमा नहीं करना पड़ेगा।
2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को ₹2779 करोड़ का लोन उपलब्ध कराया
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रदेशभर के 2 लाख 31 हजार 760 युवाओं को ₹2 हजार 779 करोड़ का लोन उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम से लेकर मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना सहित स्वरोजगार की अनेकों योजनाओं के माध्यम से युवाओं को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। नीमच मेडिकल कॉलेज का नाम वीरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज होगा और मंदसौर मेडिकल कॉलेज का नाम सुंदरलाल पटवा मेडिकल कॉलेज तथा रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम डॉ. लक्ष्मी नारायण पाण्डेय मेडिकल कॉलेज होगा। अलग-अलग सेक्टरों में बच्चों को प्रशिक्षण दिलाने, उन्हें कौशल संपन्न बनाने के लिए हमने मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना बनाई है। जिसके अंतर्गत युवाओं को कम से कम ₹8 हजार प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस अवसर पर मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा, उषा ठाकुर, सुधीर गुप्ता, दिलीप सिंह परिहार, अनिरुद्ध माधव मारू एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिध एवं नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments