Homeताजा ख़बरजीएसटी ऑफिस में सीबीआई की टीम ने 7 लाख रुपए की रिश्वत...

जीएसटी ऑफिस में सीबीआई की टीम ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते जीएसटी के अधिकारियों को किया गिरफ्तार

जबलपुर के सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में सीबीआई की टीम ने 7 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई टीम को शिकायत मिली की सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में पदस्थ कुछ अधिकारी रिश्वत की मांग कर रहे है।  इस शिकायत की पुष्टि होने के बाद सीबीआई की टीम ने जाल बिछाया और सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में ही रिश्वत लेते हुए डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले समेत 4 इंस्पेक्टर को धर दबोचा।

दरअसल राजस्थान निवासी त्रिलोक चंद सेन ने शिकायत की थी की दमोह स्थित उनकी पान मसाला फैक्ट्री में सेंट्रल जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले ने अपने कुछ अधिकारी साथियों के साथ मिलकर 19 मई को छापा मारा था।  10 लाख की टैक्स चोरी का मामला बनाते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया था।

इस कार्रवाई के बाद सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी लगातार उस पर रिश्वत देने का दबाव बना रहे थे सेंट्रल जीएसटी के अधिकारियों ने कारोबारी त्रिलोक चंद्र सेन से 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी थी लेकिन सौदा 35 लाख में तय हो गया। रिश्वत की 25 लाख रुपए की रकम कारोबारी अधिकारियों को दे चुका था लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारी नहीं माने और रिश्वत की बाकी रकम भी मांगी गई।

इससे परेशान होकर कारोबारी ने सीबीआई को शिकायत की और बकायदा कॉल रिकॉर्डिंग सीबीआई को सौंपी। इस शिकायत के बाद सीबीआई ने 7 लाख की रकम के साथ कारोबारी को सेंट्रल जीएसटी ऑफिस पहुंचाया और जैसे ही रिश्वत की रकम अधिकारियों ने ली.. सीबीआई की टीम ने धावा बोल दिया।

जानकारी के मुताबिक कुछ अधिकारी मौके से फरार हो गए लेकिन सीबीआई ने डिप्टी कमिश्नर कपिल कामले,इंस्पेक्टर विकास गुप्ता,सोमेन गोस्वामी समेत दो अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है। फिलहाल सीबीआई की कार्रवाई सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में जारी है वही कारोबारी को उम्मीद है कि जल्द ही उसे न्याय मिलेगा।

ये भी पढ़ें :- 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments